Rajya Sabha Election Date in Maharashtra: चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार (29 जनवरी) को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए तारीख की घोषणा की है. चुनाव 27 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी. चुनाव आयोग के पत्र के मुताबिक 8 फरवरी से नामांकन शुरू होगा. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 फरवरी रखी गई है. मतदान 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे होगी.


इस साल इन सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल
महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस साल छह ऐसे सांसद हैं जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसलिए चुनाव आयोग ने इन सीटों पर चुनाव कराने का फैसला किया है. जिस सांसद का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनके नाम, वी मुरलीधरन (V. Muraleedharan) जो विदेश राज्य मंत्री हैं, सांसद नारायण राणे (Narayan Rane), प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar), पूर्व केंद्रीय मंत्री, कुमार केतकर (कांग्रेस सदस्य), वंदना चव्हाण (एनसीपी नेता) और अनिल देसाई जो उद्धव गुट के नेता हैं का नाम शामिल है.


आमने-सामने होंगे एनसीपी और शिवसेना के दोनों गुट
महाराष्ट्र की राजनीति में इस साल ये चुनाव काफी अहम होने वाला है. क्योंकि शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद ये पहली बार होगा जब ये दोनों गुट चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे. इसलिए इस चुनाव पर सबकी नजर बनी हुई है.


इन राज्यों में भी चुनाव की घोषणा
इस साल कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव होंगे. जिसकी घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. इस साल, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और राजस्थान में राज्यसभा चुनाव होने हैं.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: सीएम शिंदे के फैसले के बाद क्या थम जाएगा मराठा आरक्षण आंदोलन? मनोज जरांगे ने कर दिया साफ