Rajya Sabha Election Date: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. राज्य में इस साल छह ऐसे सांसद हैं जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है.


महाराष्ट्र में अब राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Maharashtra Congress) की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा इसपर सभी की नजर बनी हुई है. इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से पवन खेड़ा (Pawan Khera) उम्मीदवार हो सकते हैं. पवन खेड़ा कांग्रेस के जाने माने नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. 


महाराष्ट्र में इन सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म
महाराष्ट्र में इस साल वी मुरलीधरन (विदेश राज्य मंत्री), सांसद नारायण राणे, प्रकाश जावड़ेकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कुमार केतकर (कांग्रेस सदस्य), वंदना चव्हाण (एनसीपी नेता) और अनिल देसाई जो उद्धव गुट के नेता का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन सीटों पर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.


15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है. वोटिंग सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे के बीच होगा और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी.


इन सांसदों का भी खत्म हो रहा कार्यकाल
जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया, बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी और समाजवादी पार्टी सांसद और अभिनेता जया बच्चन का नाम भी शामिल है. रिटायर होने वाले 56 सांसदों में से 28 बीजेपी के और 10 कांग्रेस के हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में संजय राउत का अजित पवार पर बड़ा हमला, बोले- 'पीएम मोदी ने खुद इसका खुलासा...'