महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख के मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे की कार को टक्कर मारने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो नशे में धुत होकर राजश्री के साथ गाली-गलौज करता है. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने इस मुद्दे पर एमएनएस और इसके प्रमुख राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है.

संजय निरुपम ने कहा कि "राजश्री मोरे का वीडियो वायरल हुआ है. उस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एमएनएस के एक नेता के बेटे ने महिला को न सिर्फ गाली दी, उसकी गाड़ी के साथ टक्कर मार दी और उसके साथ लगातार बदतमीजी कर रहा है. यह जो लड़का है, यह एमएनएस के उपाध्यक्ष जावेद शेख उनका पुत्र है."

'ये ऐसा मुसलमान है जो शराब पीकर घूम रहा है'

संजय निरुपम ने कहा, "यह नशे में धुत ये ऐसा मुसलमान है जो शराब पीकर घूम रहा है. शराब पीकर उसने गाड़ी चलाई और जाकर गाड़ी ठोक दी. जब इस महिला ने विरोध किया तो गाली दी और उसके बाद बार-बार अपने बाप की पोजीशन को फ्लॉन्ट कर रहा है."

उन्होंने कहा कि "इससे दो बातें स्पष्ट होती हैं कि एमएनएस वाले मराठी भाषा के नाम पर जिस तरीके से उत्पात मचा रहे हैं, यह दरअसल गुंडागर्दी है. इनको न तो मराठी भाषा से कोई लेना देना है न मराठी समाज के मान सम्मान से लेना देना."

निरुपम ने आगे कहा कि "वीडियो में एमएनएस के उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा जो कह रहा है, उनको देखकर हमें समझ में आ रहा है कि बार-बार एमएनएस वाले हिंदुओं पर ही हमले क्यों करते हैं." उन्होंने कहा कि "हमने बार-बार सवाल उठाया है कि अगर इतनी ताकत है, इतना गट्स है, इतना जोश है तुम में, तो जरा भिंडी बाजार में जाकर किसी मुसलमान को थप्पड़ मार के दिखाओ. उसको बोलो कि तुम उर्दू में बात मत करो, मराठी में बात करो."

संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि "एमएनएस के जो मुस्लिम नेता हैं, उनके दबाव में आकर राज ठाकरे के गुंडे हिंदुओं के ऊपर सरेआम हमले कर रहे हैं.

गुंडों का संगठन है एमएनएस- निरुपम

संजय निरुपम ने ये भी आरोप लगाया कि एमएनएस के लोगों का मराठी भाषा के मान सम्मान से कोई लेना देना नहीं है. यह गुंडों का संगठन है, हत्याकांडों का संगठन है. उन्होंने कहा कि "मैं सरकार से डिमांड करूंगा कि ऐसे गुंडों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."

निरुपम ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घोषणा की है कि भाषा के नाम पर गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने मांग की कि जिस तरीके से मुंबई और पूरे महाराष्ट्र की सड़कों पर एमएनएस की तरफ से मराठी भाषा के नाम पर गुंडागर्दी शुरू हुई है. इस गुंडागर्दी को तत्काल खत्म करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि "इस तरह की हिंसा रोकने के लिए पुलिस को हाथ में डंडा लेकर जाकर तमाम गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी. तब कहीं जाके हर वर्ग के लोगों में एक सुरक्षा का भाव पैदा होगा."