सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी मामले में राज ठाकरे की पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख ने राजश्री मोरे के साथ गाली-गलौज की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद एमएनएस राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है.
'जावेद शेख के बेटे का हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं'
मुंबई एमएनएस के अध्यक्ष अनिवनाश जाधव ने कहा कि जावेद शेख हमारी पार्टी के पदाधिकारी हैं. कल देर रात उनके बेटे का रास्ते पर कुछ तो विवाद हुआ है. जावेद शेख हमारी पार्टी के है लेकिन उनके बेटे का हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं.
'पुलिस कठोर कार्रवाई करे, यही हमारी मांग'
जाधव ने कहा, "जो उसने किया उसका MNS किसी भी तरह से समर्थन नहीं करती. कानून के तहत जो सही है वो करवाई होनी चाहिए. पुलिस इस मामले में कठोर करवाई करे, यह हमारी मांग है. इस घटना का MNS किसी भी तरह का समर्थन नहीं करती. वीडियों में जो लड़का राहिल शेख है उसका MNS से कोई संबंध नहीं है."
क्या है पूरा मामला?
ये घटना रविवार (6 जुलाई) की रात की है. राजश्री मोरे अपने घर जा रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान राहिल शेख ने उनकी गाड़ी में एक बार टक्कर मारा. पहली बार में उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया. लेकिन आगे जाने के बाद फिर उनकी गाड़ी को ठोका गया. इस पर जब राजश्री ने राहिल शेख से सवाल किया तो उसने गालियां देनी शुरू कर दी.
राजश्री मोरे की मानें तो राहिल शेख ने पुलिसवालों के सामने भी उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं. महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बीच राजश्री मोरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उनके मुताबिक, इसके बाद से वो एमएनएस के निशाने पर आ गई. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वायरल वीडियो में राहिल शेख ने शर्ट नहीं पहन रखी है और वो नशे में धुत दिख रहा है.