Raja Raghuvanshi And Sonam: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ही आरोपी निकली. सोनम को यूपी के गाजीपुर से 8-9 जून की रात को काशी ढाबे से हिरासत में लिया गया.
इस हत्याकांड में हुए खुलासे के बाद दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मेघालय के मंत्री पॉल लिंगदोह का बयान शेयर करते हुए कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ''यह सबसे बड़ा विश्वासघात है और यह कल्पना करना कठिन है कि राजा रघुवंशी के अंतिम क्षण कैसे रहे होंगे...आशा है कि इस महिला को उसके बुरे कर्मों के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले.''
मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा है कि यह स्पष्ट रूप से एक लव ट्राइंगल का मामला है और मुख्य आरोपी ने एक जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए सुपारी दी थी. हम सात दिनों में मामले को सुलझाने के लिए विशेष जांच दल को बधाई देते हैं. मामले में चार आरोपी हैं, जिनमें सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है.
11 मई को हुई थी राजा और सोनम की शादी
इंदौर के रहने वाले सोनम और राजा की 11 मई को शादी हुई थी. दोनों ने शिलॉन्ग में हनीमून मनाने का प्लान बनाया और 20 मई को रवाना हुए. लेकिन 23 मई को दोनों लापता हो गए. इस बीच तलाशी के दौरान 2 जून को शिलॉन्ग के सोहरा इलाके में राजा की लाश मिली. इसके बाद सोनम की तलाश और तेज हो गई.
इस बीच मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश से उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया. इस बीच सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से घर वालों को सूचना दी कि वो वहां है. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची. तीन लोगों आकाश, विशाल और आनंद को सुपारी दी. सभी आरोपियों को अब शिलॉन्ग लाया जा रहा है. जहां सभी से पूछताछ होगी.