Mumbai's Bharat Gaurav Yatra Train: मुंबई से छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक विरासत को समर्पित ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ को रविवार (8 जून) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस विशेष ट्रेन सेवा की शुरुआत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की पहल पर हुई है. 

Continues below advertisement

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का उद्देश्य लोगों को छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और प्रेरणादायक स्थलों के बारे में बताना है. यह शुभारंभ शिवराज्याभिषेक दिवस के अवसर पर हुआ, जो ऐतिहासिक दृष्टिकोण से एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. सीएम फडणवीस ने इसे लेकर जानकारी दी है.

CM देवेंद्र फडणवीस का बयानमुख्यमंत्री फडणवीस ने इस मौके पर कहा, "शिव राज्य अभिषेक दिवस पर सभी को मेरी शुभकामनाएं. 351 साल पहले स्वधर्म, स्वराष्ट्र, स्वभाषा इस प्रकार की त्रिसूत्री को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना की थी और ऐसे पवित्र दिन पर भारत सरकार के माध्यम से भारत गौरव यात्रा ट्रेन जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट आज (8 जून) से शुरू की गई है."

Continues below advertisement

पहले दिन की बुकिंग में 80% यात्री युवा हैं- CM फडणवीसउन्होंने कहा कि अगले 5 दिनों में शिवाजी महाराज से जुड़े सभी प्रेरणा स्थलों पर ले जाएगी. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन अपनी पहली ही यात्रा में 100% बुक हो गई है. जिसमें 710 यात्री यात्रा कर रहे हैं और 80% यात्री 40 साल से कम आयु के हैं. इसका मतलब है कि युवा हमारे इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं."

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने जानकारी दी कि यह यात्रा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू होकर पहले रायगढ़ जाएगी, उसके बाद पुणे, सतारा, कोल्हापुर और पन्हाळगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 14 कोच हैं और यह शिवभक्तों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. यह यात्रा न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि सांस्कृतिक जागरूकता को भी नई दिशा देगी.