Raj Thackeray On Ganpat Gaikwad Firing Case: उल्हासनगर में हुई फायरिंग को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. राज ठाकरे ने कहा "विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा थाने में जाकर गोली चलाने की घटना उचित नहीं है, लेकिन इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि एक जनप्रतिनिधि को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए किसने मजबूर किया." राज ठाकरे ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पुलिस स्टेशन जाता है और ऐसा कदम उठाता है तो उसकी मानसिक स्थिति के बारे में सोचना चाहिए. 


राज ठाकरे ने आगे कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए. इसकी कोर्ट में जांच होगी और सच्चाई सामने आ जाएगी. दरअसल, बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने कल्याण के एक पुलिस स्टेशन में घुसकर कल्याण पूर्व शिव सेना (शिंदे समूह) के शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोली चला दी थी, जिससे राज्य की राजनीति में बड़ा हंगामा मच गया. इस घटना से एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था का सवाल खड़ा हो गया है. 



विधायक गणपत गायकवाड़ को तलोजा जेल भेजा गया
बता दें कि, गोलीबारी की घटना के बाद विधायक गणपत गायकवाड़ और पांच लोगों को उल्हासनगर कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुरक्षा कारणों से विधायक गणपत गायकवाड़ को तलोजा जेल भेज दिया गया है. शिव सेना शिंदे गुट के कल्याण शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. मामला जमीन विवाद से उपजा था. महेश, गायकवाड़, राहुल पाटिल समेत 70 लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. 


विधायक गणपत गायकवाड़ के ठेकेदारों ने महेश गायकवाड़ समेत 70 लोगों के खिलाफ हिललाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. महेश गायकवाड़ और राहुल पाटिल से भी पूछताछ की जाएगी. उल्हासगढ़ में हुई गोलीबारी की घटना के बाद अलग-अलग राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.


ये भी पढ़ें-Maharashtra Politics: EVM पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, 'मेरा सवाल है कि अगर दुनिया में...'