महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच रविवार (23 नवंबर) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मराठी भाषी लोगों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि अगर मराठी भाषी सतर्क नहीं रहे तो आगामी बृह्णमुंबई महानगरपालिका चुनाव उनके लिए आखिरी चुनाव साबित हो सकते हैं.

Continues below advertisement

राज ठाकरे ने यहां मनसे कोंकण महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की. मनसे प्रमुख ने एक संक्षिप्त संदेश में कहा, "अपनी सतर्कता कायम रखिए, वरना नुकसान निश्चित है. अगर आप सतर्क नहीं रहे तो आने वाला बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का चुनाव मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव होगा. और इसके परिणाम दूरगामी होंगे."

उन्होंने कहा कि एक बार मुंबई हमारे हाथ से निकल गई तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे. अगर मुंबई हमारे हाथ से निकल गई तो ये लोग तबाही मचा देंगे, राज ठाकरे ने बिना नाम लिए रूलिंग पार्टियों पर हमला बोला. राज ठाकरे ने मतदाता सूची में विसंगतियों का मुद्दा उठाया था और हाल ही में विपक्ष द्वारा निकाले गए संयुक्त मार्च में शामिल हुए थे.

Continues below advertisement

'वोटर लिस्ट पर नजर रखो'

राज ठाकरे ने यह भी कहा कि बेपरवाह मत रहो, वोटर लिस्ट चेक करो, अपने आस-पास नज़र रखो. जिस तरह से पॉलिटिक्स चल रही है, वोटर लिस्ट पर नजर रखो. वोटर असली है या नकली, इस पर आपका ध्यान रहना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन मराठी लोगों का आखिरी इलेक्शन होगा. राज ठाकरे ने कहा, अगर हम लापरवाह रहे तो यह हमारे हाथ से निकल जाएगा. 

मतदाता सूची में गड़बड़ी का दावा

राज्य में अभी लोकल बॉडी इलेक्शन चल रहे हैं, और नगर परिषद और नगर पंचायत इलेक्शन के तुरंत बाद म्युनिसिपल इलेक्शन होने की संभावना है. इस बीच, विपक्ष लगातार इलेक्शन कमीशन पर गंभीर आरोप लगा रहा है, उनका दावा है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है.