Pune Latest News: महाराष्ट्र के पुणे निवासी रुतुजा वारहाड़े ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) प्रवेश परीक्षा की फीमेल कैटेगरी में टॉप कर सबको चौंका दिया. उनकी ओवरऑल अखिल भारतीय रैंकिंग 3 है. उन्होंने मंगलवार को बताया कि वह उस दिन से एनडीए में शामिल होने के लिए कमिटेड थीं, जिस दिन से इसने महिलाओं के लिए अपने दरवाजे खोले थे.

एनडीए प्रवेश परीक्षा में लड़कियों की कटेगरी में पहली स्थान पर रहीं रुतुजा वाहहाड़े ने कहा कि उनके पिता ने शुरू से ही उनके सपने का समर्थन किया था. 

ऐसे मिली NDA में जाने की प्रेरणा

रुतुजा वारहाड़े ने कहा कि वह उस दिन त्रि-सेवा प्रशिक्षण अकादमी में शामिल होने के लिए प्रेरित हुईं, जिस दिन एनडीए ने महिलाओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए. उस दिन मेरे पिता ने मुझे रक्षा बलों और एनडीए के बारे में डिटेल में जानकारी दी थी. जब मैंने और अधिक शोध किया, तो मैं इसके गौरवशाली इतिहास से मोहित हो गई और मैंने देश की सेवा करने का फैसला किया. 

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता जो पुणे के एक प्रतिष्ठित संस्थान में कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर हैं, ने उसे प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया और मेरा मनोबल ऊंचा रखने के लिए मुझे रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा भी कराया. मैंने एक बार पासिंग आउट परेड में भाग लिया था और एनडीए गेट से कैडेटों को मार्च करते हुए देखकर मेरा दृढ़ निश्चय और भी मजबूत हो गया."

सेना के एयर विंग में मिली जगह 

रुतुजा वारहाड़े ने कहा, "एनडीए प्रवेश परीक्षा में AIR 3 हासिल करने के बाद मैं गर्व और खुशी महसूस कर रही हूं. मैं अब सेना के एयर विंग में शामिल होने के लिए काफी क्रेजी हूं."

सफल प्रतियोगियों को यहां मिलेगा प्रवेश 

एनडीए प्रवेश परीक्षा के परिणाम इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित किए गए थे. 1 सितंबर 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद रक्षा मंत्रालय के तहत सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर कुल 792 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं. प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एनडीए 154वें कोर्स और 116वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश दिया जाएगा.