Pune Crime News: पुणे में एक महिला इंजीनियरिंग छात्रा के खिलाफ अपने छात्रावास में लड़कियों की तस्वीरें खींचने और उन्हें अपने मेल फ्रेंड के साथ शेयर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने इसमें छात्रा और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 


अधिकारी ने कहा कि लड़की और उसके मेल फ्रेंड पर ताक-झांक का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी लड़की शहर के शिवाजीनगर इलाके के एक प्रसिद्ध कॉलेज में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है और कॉलेज की हॉस्टल में ही रहती है. हॉस्टल में रहते हुए छात्रा ने अपने दोस्त को हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की इजाजत के बिना ही उनकी तस्वीरें शेयर कर दीं. हालांकि पुलिस का कहना है कि जो फोटो शेयर की गई हैं वह आपत्तिजनक नहीं थी.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉलेज संस्थान को इस बारे में शिकायतें मिली थीं उन्होंने कहा, लड़की ने अपने हॉस्टल रूममेट्स की तस्वीरें खींची और उन्हें कैंपस के बाहर एक मेल फ्रेंड के साथ शेयर कर दिया. संस्थान ने इस मामले में जांच की और बाद में शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया. वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है.


वहीं पुणे के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि हमने कुछ तस्वीरें देखीं लेकिन पाया गया कि वे तस्वीरें आपत्तिजनक नहीं थी, हालांकि इन तस्वीरों को छात्रा के मेल फ्रेंड के साथ उसके रूममेट्स की जानकारी के बिना शेयर किया गया था. उन्होंने कहा कि छात्रा और उसके मेल फ्रेंड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और इन्फोर्मेश एंड टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Fraud Case: मुंबई में ‘डेटिंग ऐप’ पर ठगी का शिकार हुई योग शिक्षिका, हैरान कर देगा फ्रॉड का ये तरीका