Pune Metro Phase-2 Extension: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (25 जून) को पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे फेज को मंजूरी दे दी, जिसमें 12.75 किलोमीटर लंबे दो एलिवेटेड गलियारे शामिल हैं और इसे 3,626 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत दो गलियारों- वनाज से चांदनी चौक और रामवाड़ी से वाघोली को मंजूरी दी गई. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस काम के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''पुणे के लिए खुशखबरी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज पुणे मेट्रो फेज-2 के विस्तार के साथ-साथ पुणे मेट्रो फेज-1 (वनज से रामवाड़ी) के विस्तार को मंजूरी दे दी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.''

'हर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के पीछे केंद्र मजबूती से खड़ी'

उन्होंने आगे लिखा, ''केंद्र सरकार महाराष्ट्र में हर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के पीछे मजबूती से खड़ी है. चांदनी चौक, बावधन, कोथरुड, खराडी, वाघोली जैसे इलाकों को जोड़ने वाले इन दो एलिवेटेड रूट की लागत 3626.24 करोड़ रुपये है, और इस लागत को राज्य सरकार, केंद्र सरकार और वित्तीय संस्थान मिलकर वहन करेंगे. 12.75 किलोमीटर का यह रूट 4 साल में पूरा होगा.''

12.75 किमी लंबे गलियारे में 13 स्टेशन होंगे शामिल

ये गलियारे मौजूदा वनाज-रामवाड़ी गलियारे का विस्तार होंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''ये दो एलिवेटेड गलियारे 12.75 किलोमीटर लंबे होंगे और इसमें 13 स्टेशन शामिल होंगे, जो चांदनी चौक, बावधन, कोथरुड, खराडी और वाघोली जैसे तेजी से विकसित हो रहे उपनगरों को जोड़ेंगे. परियोजना चार साल में पूरी होगी.’’ 

उन्होंने कहा कि परियोजना की अनुमानित लागत 3,626.24 करोड़ रुपये है, जिसे भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार और बाह्य द्विपक्षीय या बहुपक्षीय एजेंसियों द्वारा समान रूप से शेयर किया जाएगा. वैष्णव ने कहा, ‘‘यह रणनीतिक प्रस्ताव मौजूदा गलियारे का तार्किक विस्तार है और व्यापक गतिशीलता योजना (सीएमपी) के अनुरूप है, जिसमें पुणे में पूर्व-पश्चिम से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चांदनी चौक से वाघोली मेट्रो गलियारे तक एक सतत परियोजना की परिकल्पना की गई है.’’