Pune Leopard News: दो साल में पहली बार सोमवार को पुणे जिले के मावल तालुका के रिहायशी इलाके में एक तेंदुआ देखा गया. घायल तेंदुए को वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू कर लिया है. तेंदुए को सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक बिल्डिंग कंपाउंड के भीतर स्थानीय निवासियों द्वारा देखा गया था, जिन्होंने तुरंत वन विभाग को इस बारे में जानकारी दी. तेंदुआ पावना बांध के पास अपने प्राकृतिक आवास से भटक गया था और पांसोल गांव पहुंच पहुंच गया था. जानकारी मिलते ही वन रेंज अधिकारी हनुमंत जाधव के नेतृत्व में एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और तेंदुआ का रेस्क्यू किया. लोनावाला ग्रामीण पुलिस निरीक्षक किशोर धूमल और उनकी टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.


क्या बोले सहायक वन संरक्षक?
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, सहायक वन संरक्षक आशुतुष शेंडगे ने बताया की, “तेंदुआ घायल अवस्था में एक आवासीय स्थान की कंटीली बाड़ पर पाया गया था. यह शिकार की तलाश में आया होगा. हालांकि, ऐसा लग रहा था कि यह कंटीली बाड़ को पार करने में विफल रहा और इस प्रक्रिया में खुद को घायल कर लिया.” 


पशु चिकित्सा दल द्वारा किया गया इलाज
आठ से नौ महीने के अनुमानित तेंदुए को पहले ट्रैंकुलाइज किया गया और फिर पशु चिकित्सा दल द्वारा चोटों का इलाज किया गया. इसे मामूली चोटें आई थी. इलाज के बाद तेंदुए को रेस्क्यू चैरिटेबल ट्रस्ट भूगांव भेज दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि एक पशु चिकित्सा दल द्वारा इसकी जांच की जाएगी और फिर इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा. मावल तालुका में, तेंदुए मुख्य रूप से पावना बांध के आसपास पाए जाते हैं जो पिंपरी-चिंचवाड़ से लगभग 40 किमी दूर है. अधिकारियों ने कहा, "पिछले दो वर्षों में, यह पहली बार है जब एक आवासीय क्षेत्र में एक तेंदुआ देखा गया है."


ये भी पढ़ें: Bhiwandi News: भिवंडी में नायलॉन मांझे से बाइक सवार युवक का कटा गला, हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस