Abhishek Ghosalkar Murder Case: मुंबई में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है लेकिन इस सरकार को कोई शर्म नहीं है. अभिषेक घोसालकर शिवसेना के कद्दावर नेता थे, उनके पिता अभी भी हमारे साथ हैं, जो हुआ है वो बेहद दुखद है. दिख रहा है किस तरफ से गुंडाराज के चलते इतनी बलि ली जा रही है. लेकिन इस सरकार को कोई शर्म नहीं है.


सीएम और डिप्टी सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि आपकी सत्ता की मौज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. वो शर्मनाक है. जल्द से जल्द से केंद्र सरकार को इसपर संज्ञान लेकर सीएम और डिप्टी सीएम से इस्तीफा मांगना चाहिए. 


फेसबुक लाइव के दौरान मारी गई थी गोली
आपको बता दें कि गुरुवार को मुंबई में एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हा ने फेसबुक लाइव के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हमलावर नोरोन्हा ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी है. घटना का फेसबुक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अभिषेक के पेट और कंधे में गोली मारी जाती दिखाई देती है. एक अधिकारी ने बताया घोसालकर और नोरोन्हा के बीच आपसी रंजिश थी.  


उत्तराखंड की हिंसा पर भी बोली प्रियंका चतुर्वेदी
वहीं अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद उत्तराखंड में हुई हिंसा पर भी शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बांटो और राज करो की यह बीजेपी की नीति है. चुनाव नजदीक आने के साथ ये घटनाएं बढ़ेंगी. मैं समझती हूं कि कानून और व्यवस्था राज्य का विशेषाधिकार है लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री भी आगे आना चाहिए और रिपोर्ट मांगनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Eknath Shinde Birthday: सीएम एकनाथ शिंदे आज नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, सामने आई ये बड़ी वजह