Maharashtra CM Birthday: शिवसेना के उपनेता और पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे और मुंबई नगर निगम के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की कल गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इससे मुंबई समेत पूरे राज्य में हलचल मच गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल रात ठाणे स्थित अपने निजी आवास पर लगी शुभदीप रोशनी बंद करने का भी आदेश दिया था. वहीं कार्यकर्ता और नेताओं से अनुरोध किया गया है के कोई भी उनके जन्मदिन के मौके पर जश्न नहीं मनाये.
पीएम मोदी ने सीएम शिंदे को शुभकामनाएंआज सीएम एकनाथ शिंदे का जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने 'X' पर लिखा, 'महाराष्ट्र के गतिशील और मेहनती मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने अपने जमीनी स्तर के जुड़ाव और मेहनती स्वभाव के कारण अपनी पहचान बनाई है. वह प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं.' उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
सीएम शिंदे ने दिया जवाबइस मैसेज का सीएम शिंदे ने भी जवाब दिया है. सीएम ने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद आदरणीय नरेंद्र मोदी जी. आपके प्रोत्साहन के शब्द मुझे अपने लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखने की बहुत ताकत देते हैं. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक महाराष्ट्र पूरी तरह बदल नहीं जाता और विकास और समृद्धि में नई ऊंचाइयां हासिल नहीं कर लेता.'
अमित शाह ने दी बधाईअमित शाह ने भी दी सीएम शिंदे को बधाई. अमित शाह ने लिखा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी जी के मार्गदर्शन में आप जिस समर्पित भावना से महाराष्ट्र को विकास और जनकल्याण की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है. मैं ईश्वर से आपके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं. इसपर जवाब देते हुए सीएम ने लिखा, 'एक बार फिर आपका बहुत बहुत धन्यवाद.'