Prithviraj Chavan News: महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्विराज चव्हाण ने सोमवार (19 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ऑल पार्टी डेलिगेशन, वन नेशन वन इलेक्शन समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के केंद्र से पूछे सवालों पर भी अपनी सहमति जताई.

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की भूमिका के संदर्भ में भेजे जा रहे ऑल पार्टी डेलिगेशन को लेकर पृथ्विराज चव्हाण ने कहा, "यह सांसदों का डेलिगेशन नहीं है क्योंकि इसमें पूर्व भी सांसद हैं. यह सरकारी डेलिगेशन है. यह सरकार खुद तय कर लेती लेकिन पूछकर फिर उनको शामिल नहीं करना यह अपमानजनक है. इसमें राजनीति दिख रही है, जो देश की सुरक्षा का मामले में नहीं होनी चाहिए.

वन नेशन वन इलेक्शन पर सरकार को घेरावहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पैसा और समय बचने का हवाला देती है, लेकिन इस मुद्दे पर सरकार ने जेपीसी बनाया जिसमें कांग्रेस ने विरोध जताया. क्योंकि अगर लोकसभा भांग हो जाए, 4 साल में अगर कोई सरकार गिर जाएगी तो सिर्फ एक साल के लिए चुनाव होगा, जो बिल्कुल नामुमकिन सी बात है. ये अमेरिका सिस्टम वाला चुनाव करना चाहते हैं. 12-13 लाख लोकसभा चुनाव के लिए लगता है. विधानसभा चुनाव साथ करने के लिए 12-13 लाख ईवीएम मशीन तुरंत चाहिए, वो कहा से लाएंगे.

सिंधु जल संधि पर क्या कहा?सिंधु जल संधि के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा, "मोदी सरकार को सेशन बुलाकर यह निर्णय की घोषणा करना चाहिए था. हालांकि सरकार ने अपना निर्णय ले लिया है, लेकिन कल को अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इस रोक को चुनौती दिया या विरोध किया तो भारत सरकार क्या करेगी. क्योंकि इसमें आईएमएफ भी इन्वॉल्व हुआ था.

राहुल गांधी के सवाल को बताया सही इसके अलावा राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री से सवाल पूछे जाने पर पृथ्विराज चव्हाण ने कहा, "राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए है वो बिल्कुल सही है..क्योंकि विदेश मंत्री ने जो बयान दिया है कि पाकिस्तान को बताकर हमला किया, तो इससे सरप्राइज एलीमेंट खत्म हो गया. उनका बयान बताता है कि सरकार ने हमारे सैनिकों की जान खतरे में डाला."