Prithviraj Chavan On Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राणा ने अपना अपराध कबूल नहीं किया है, जबकि डेविड कोलमैन हेडली ने इसमें भूमिका निभाने की बात स्वीकार की है. राणा पर मुकदमा चलेगा और कानून के मुताबिक उसे सजा मिलेगी.

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''ये बहुत ही अच्छी बात है कि तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. उसे तिहाड़ जेल में रखा गया है. उस पर पूरी कानूनी कार्रवाई होगी, मुकदमा चलेगा और कानून के मुताबिक उसे सजा मिलेगी. मुंबई पुलिस ने घटना के बाद तहव्वुर राणा और डेविड कोलमैन हेडली इन दोनों के नाम अमेरिकी सरकार को दिए थे कि ये मास्टरमाइंड है. ये कंट्रोल रूम चला रहे थे. पूरी ट्रेनिंग दे रहे थे. उसके बाद अमेरिकी सरकार ने इन दोनों को शिकागो से गिरफ्तार किया था. उसके बाद मुकदमा अमेरिका में चल रहा था.'' 

अमेरिकी सरकार ने हेडली को इनफॉर्मर बना दिया- चव्हाण

उन्होंने आगे कहा, ''भारत ने पूरे सबूत पेश किए हैं. हेडली की इंटेरोगेशन भी हुई है. राणा ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया है जबकि डेविड कोलमैन हेडली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. अमेरिकी सरकार ने हेडली को तो अपने साथ मिला लिया है. वो एक इनफॉर्मर जैसा बन गया है. स्टेट गवाह बन गया है और उसको ड्रग्स एनफोर्समेंट एजेंसी में शामिल कर लिया है ताकि ड्रग्स तस्करी को रोका जा सके. वो अमेरिकी सरकार से तनख्वाह पाता है तो उसको भारत भेजने का सवाल ही नहीं उठता है." 

पृथ्वीराज चव्हाण ने कसाब का क्यों किया जिक्र?

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''2009 से बड़ी लंबी लड़ाई के बाद अब 2025 में दोनों में से एक को वापस लाया गया है. NIA ने अमेरिका जाकर उसे अपने कंट्रोल में लिया और भारत लाकर जेल में डाला हुआ है. उसका मुकदमा चलेगा. हम मांग करते हैं कि जैसे कसाब के लिए भारतीय कानूनों के तहत उचित मुकदमा चला, उसे अपनी बात कहने और वकील रखने का अधिकार मिले. उसे वकील दिया गया और उसे हाई कोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का अवसर मिला. इन सबके बाद फैसला सुनाया गया, वैसे ही राणा के साथ हो.'' 

हमारे देश में कंगारू कोर्ट नहीं चलेगा- पृथ्वीराज चव्हाण

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''जब राणा के लिए मुकदमा चलेगा, तो उसे भी कानूनी अधिकार दिए जाने चाहिए और उसे जो भी सजा दी जाएगी, उसे स्वीकार करना होगा. हमारे देश में कंगारू कोर्ट नहीं चलेगा. हादसा हुआ है, उसने घटना को अंजाम दिया है, उसकी जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी. भारत के कानून के तहत उसे सजा भुगतनी पड़ेगी. मैं समझता हूं कि ये होगा. 

पृथ्वीराज चव्हाण का अमित शाह पर तंज

उन्होंने कहा, ''मैं सभी अफसरों, वकीलों को बधाई देना चाहता हूं जो इस केस में शामिल थे. अब अमित शाह जी सारा क्रेडिट अपने आप ले रहे हैं, पीएम मोदी जी को क्रेडिट दे रहे हैं. अमित शाह जी पीएम मोदी की दिनभर पूजा करें, मुझे आपत्ति नहीं है. लेकिन मैं समझता हूं कि किसी एक को क्रेडिट देने की बजाय देश की कानून-व्यवस्था को क्रेडिट देना चाहिए.''