PM Modi Inauguration Mumbai Coastal Road: मुंबई कोस्टल रोड के पहले चरण का उद्घाटन 19 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी है. वर्ली से मरीन ड्राइव तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही नगर निगम कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया है कि दोनों चरण 15 मई तक शुरू हो जाएंगे. 


मुंबई के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना
मुंबई के लिहाज से इस प्रोजेक्ट से लोगों को काफी फायदा मिलेगा. यह सड़क मुंबई और उपनगरों में यातायात की भीड़ को कम करेगी. मुंबई कोस्टल रोड परियोजना को दो भागों में बांटा गया है. इसके दो भाग हैं दक्षिण भाग और उत्तर भाग. इसमें सबसे पहले दक्षिणी हिस्से का काम लिया गया है. यह तटीय सड़क परियोजना मुंबई और कांदिवली के बीच लगभग 29 किमी की है. साउथ कोस्टल प्रोजेक्ट साढ़े दस किलोमीटर का हिस्सा है जो मरीन ड्राइव के प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से वर्ली बांद्रा सी-लिंक तक शुरू होता है. 


जानिए इसकी विशेषता
शुरू में मरीन ड्राइव से प्रियदर्शिनी पार्क तक दो सुरंगें हैं, जो कुल 4 किमी तक 2-2 किमी की दो सुरंगें हैं. ये सुरंगें तीन प्रकार की होती हैं. शंक्वाकार सुरंगें, गोलाकार और रेम. ये भूमिगत रास्ते मावला टनल बोरिंग मशीन की मदद से बनाए गए हैं. पूरे साउथ कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर 12700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. तटीय सड़क परियोजना में तीन इंटरचेंज हैं. पहला इंटरचेंज इमर्सन गार्डन में, दूसरा इंटरचेंज हाजी अली में और तीसरा इंटरचेंज वर्ली में है. इंटरचेंजों के बीच पार्किंग व्यवस्था भूमिगत होगी. जहां 1600 गाड़ियां पार्क की जाएंगी. पूरी तटीय सड़क आठ लेन की होगी जबकि सुरंग मार्ग छह लेन का होगा. इन्फिल साइट पर सौंदर्यीकरण और अन्य प्रस्तावित लघु-स्तरीय परियोजनाएं हैं, जिनमें गार्डन साइकिल ट्रैक और जॉगिंग ट्रैक का निर्माण शामिल है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: MVA बैठक में शामिल हुए प्रकाश आंबेडकर, गठबंधन और सीट बंटवारे पर होगी चर्चा