Prakash Ambedkar in MVA: प्रकाश आंबेडकर आज MVA (महाविकास अघाड़ी) की बैठक में शामिल हुए हैं. ये बैठक मुंबई में हुई है. ये बैठक लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. प्रकाश अंबेडकर वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) पार्टी के अध्यक्ष हैं. बैठक में संजय राउत, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, अशोक चव्हाण, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट, जितेंद्र आव्हाड, वर्षा गायकवाड़ और प्रकाश आंबेडकर मौजूद रहे.

क्या बोले संजय राउत?लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीटों के बंटवारे को लेकर ये बैठक मुंबई के 'ट्राइडेंट होटल' में हुई. इस मौके पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने आंबेडकर का स्वागत किया. संजय रराउत ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज महाराष्ट्र विकास गठबंधन की बैठक में बालासाहेब आंबेडकर का स्वागत किया गया. संविधान की रक्षा की लड़ाई में वंचित बहुजन अघाड़ी को ताकत मिलेगी, हम देश में राजशाही के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. 

कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ क्या बोलीं?गायकवाड़ ने कहा, आज मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बैठक हो रही है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इस मौके पर वंचित बहुजन अघाड़ी नेता प्रकाशजी आंबेडकर भी मौजूद हैं. संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए, लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने के लिए हम सब एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे.

कुछ दिन पहले MVA ने भेजा था न्योताकुछ दिन पहले MVA की तरफ से VBA को एक न्योता भेजा गया था. प्रकाश आंबेडकर ने कहा था कि उनकी पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर को राज्य के विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी ने एक बैठक में "उचित सम्मान" नहीं दिया. हालांकि, उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के पार्टी के मकसद का हवाला देते हुए कहा कि उनकी पार्टी एमवीए की अगली बैठक में शामिल होगी.

ये भी पढ़ें: BMC Budget 2024: बीएमसी ने जारी किया 59954 करोड़ का बजट, पिछली बार के मुकाबले सात हजार करोड़ का इजाफा, जानें क्या है खास?