Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे फेज (Phase 4) को लेकर आज 11 सीटों पर लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. बीड से बीजेपी ने पंकजा मुंडे को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच पंकजा के चचेरे भाई धनंजय मुंडे भी अब बहन को जिताने के लिए मैदान में उतर गए हैं. 


धनंजय मुंडे ने क्या कुछ कहा?
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री और पंकजा मुंडे के चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने पंकजा मुंडे के वोटिंग बूथ पर मोर्चा संभाला है. सुबह मतदान करने के बाद पंकजा और मुंडे परिवार के सदस्यों के लिए इंतजार करते रहे. धनंजय मुंडे ने कहा कि "परिवार पहले भी साथ था और भगवान ने राजनैतिक तौर पर भी साथ कर दिया."


इस बीच धनंजय मुंडे ने जीत को लेकर दावा किया कि "पंकजा मुंडे भारी मतों से जीतकर संसद जायेंगी. 45 दिनों के अलावा साल भर हम मेहनत करते हैं." इसके आगे मुंडे ने कहा, "बहुत खुशी की बात है की हम दोनों भाई बहन साथ में है. चुनाव में मराठा-ओबीसी ऐसा होता नहीं है. बीड ने हर लोकसभा चुनाव में 2009 से लेकर वही मुद्दा रहता है. देश में विकास गति कर रहा है. जात पात धर्म की राजनीति को बीड की जनता नकार रही है."


कौन हैं धनंजय मुंडे?
धनंजय मुंडे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के भतीजे और दिवंगत पंडित अन्ना मुंडे के बेटे हैं. वह एनसीपी के एक प्रमुख नेता हैं और महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य रहे हैं. पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे ने हाल ही में पारिवारिक गढ़ बीड में चुनाव प्रचार के दौरान एक मंच साझा किया है. यहां बता दें बीजेपी ने प्रीतम मुंडे का टिकट काटकर उनकी बहन पंकजा मुंडे चुनावी मैदान में खड़ा किया है.   


ये भी पढ़ें: 'मुसलमान का वोट सभी को चाहिए, लेकिन...', AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने BJP पर बोला हमला