Waris Pathan On Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर असदुद्दीन औवैसी की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जंग करके आतंकवाद और उनके आकाओं को खदेड़ करके पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए.

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा, ''सरकार को पहले डिप्लोमेटिक तरीके से अच्छा फैसला लेना चाहिए. हम तो चाहेंगे कि और कड़क एक्शन हो. इनको खदेड़-खदेड़कर मारना चाहिए. जब पता है और इतने सालों से हम देख रहे हैं कि पड़ोसी मुल्क यहां लाशों की ढेर लगाता जा रहा है तो फिर क्यों हम उनके साथ कोई भी रिलेशन रखें. कोई रिलेशनशिप नहीं होना चाहिए. इसमें ऑल पार्टी एक प्लेटफॉर्म पर आकर खड़े होकर इस आतंकवाद को जड़ से खदेड़ कर खत्म कर देना चाहिए. तब हम जाकर सुरक्षित होंगे.''

पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया- वारिस पठान

इससे पहले भी एआईएमआईएम नेता ने कहा था कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा देनी होगी, जिससे आतंकवादियों के साथ-साथ उन्हें पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की रूह भी कांप उठे. 

हम कब तक आतंकवाद बर्दाश्‍त करेंगे- वारिस पठान

वारिस पठान ने सवाल उठाते हुए कहा, ''आतंकी हमले में अगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम आ रहा है तो हमें किस चीज ने रोका है. हम कब तक आतंकवाद बर्दाश्‍त करेंगे. अब वक्त आ गया है कि एक्शन लिया जाए.'' पठान ने कहा कि सरकार की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए अगर किसी जगह पर 2 हजार पर्यटक थे तो वहां पुलिस प्रशासन क्या कर रहा था? इसके साथ ही उन्होंने देश की सभी पार्टियों से अपील की है कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.''