Sanjay Nirupam On Uddhav Thackeray: पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इस बीच हमले को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.
संजय निरुपम ने कहा, "देश में गुस्से का वातावरण होने के बावजूद मराठी भाषियों का खुद को हितैषी बताने वाले ढोंगी राजनेता परिवार के साथ फोटोग्राफी में व्यस्त हैं. शिवसेना यूबीटी ने महाराष्ट्र के पर्यटकों के बारे में कोई संवेदना व्यक्त नहीं की है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक में भी उनकी पार्टी की ओर से कोई उपस्थित नहीं रहा."
'उद्धव ठाकरे की दिलचस्पी फोटोग्राफी में'दरअसल, संजय निरुपम मुंबई में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के मराठी पर्ययकों की मदद करने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दौड़कर वहां पहुंचे. परंतु मराठी भाषियों हितैषी खुद को बताने वाले राजनेता यूरोप में परिवार के साथ सैर पर हैं. उनकी दिलचस्पी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, टूरिज्म है, वे विदेशी खाद्यपदार्थ खाने में व्यस्त हैं. इसी वजह से उनके पास महाराष्ट्र के पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का वक्त नहीं है." कश्मीर में महाराष्ट्र के 2 हजार पर्यटकसंजय निरुमप ने पहलगाम के आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को इस दौरान निरुपम ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में महाराष्ट्र के करीब 2000 पर्यटक रुके हुए हैं. महायुति सरकार की ओर से उन्हें लाने की कोशिश जारी है. शिवसेना की ओर से स्टार एयरलाइंस व अकासा एयरलाइन्स दो उड़ान भरी है. जिसमें 520 पर्यटक महाराष्ट्र लाये गये हैं, इस प्रकार की जानकारी निरुपम ने दी है.
'पाकिस्तान के खिलाफ हो सैन्य कार्रवाई'संजय निरुपम ने ये भी कहा, "केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का बड़ा निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार का अभिनंदन किया जाना चाहिए. परंतु केंद्र सरकार को यहीं पर नहीं रूकना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए." निरुपम ने कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वाले स्थानीय लोगों के विरोध में सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.