Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में महाराष्ट्र के 6 नागरिक भी शामिल हैं, जिनकी पहचान और पार्थिव शरीर की वापसी की जानकारी महाराष्ट्र सरकार ने साझा की है.
इसी सिलसिले में सीएमओ (CMO) महाराष्ट्र की ओर से सोशल मीडिया पर कर जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पहलगाम आतंकी हमले में राज्य के 6 नागरिकों की जान गई है. संजय लेले और दिलीप डिसले के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से एयर इंडिया की उड़ान के जरिए मुंबई लाया जाएगा.
पोस्ट में विमान के रवाना होने का समय दिया गया था. इसके साथ ही जानकारी दी गई की पुणे निवासी कौस्तुभ गणवते और संतोष जगदाले को आज अंतिम विदाई दी गई, जिनके पार्थिव शरीर शाम 6 बजे पुणे के लिए रवाना किए जाएंगे. वहीं, हेमंत जोशी और अतुल मोने के पार्थिव शरीरों को लेकर एक और विमान दोपहर 1:15 बजे श्रीनगर से उड़ान भर चुका है.
हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे मंत्री आशीष शेलार
मुंबई में मंत्री आशीष शेलार और मंगलप्रभात लोढ़ा समन्वय के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे. वहीं, पुणे में मंत्री मधुरिताई मिसाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंत्री गिरीश महाजन तत्काल श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि जमीनी हालात का जायजा लिया जा सके. साथ ही अन्य पर्यटकों को भी सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है.
मुंबई में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारीकश्मीर में पर्यटकों पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों के मद्देनजर मुंबई शहर जिला प्रशासन ने नागरिकों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. किसी भी व्यक्ति या उनके परिचितों को, जो पहलगाम या आसपास के क्षेत्रों में मौजूद हों, जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने को कहा गया है. पोस्ट में दी गई जानकारी कुछ इस प्रकार है- जिला नियंत्रण कक्ष - मुंबई शहर, फोन: 022-22664232 और संपर्क नंबर: 8657106273 / 7276446432.
इसके अतिरिक्त, श्रीनगर में पर्यटकों की सहायता के लिए 24x7 हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है. डीसी कार्यालय श्रीनगर- फोन: 0194-2483651 / 0194-2457543, व्हाट्सएप: 7780805144 / 7780938397
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का विरोध प्रदर्शनइस घटना से गुस्साए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुंबई में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. पहलगाम में हुए हमले के विरोध में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर 'आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद' जैसे नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां जलाईं.
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम खान ने किया. उन्होंने कहा, “इस्लाम कभी बंदूक उठाने की शिक्षा नहीं देता. हमारे देश के 18 प्रतिशत मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दीजिए, हम पाकिस्तान को पूरी तरह साफ कर देंगे." उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस हमले का माकूल जवाब देंगे.