Opposition Meeting in Mumbai: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में एनडीए को प्रतिस्पर्धा देने के लिए तैयार हुई विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की तीसरी बैठक शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) में आयोजित की गई. इस बैठक में 28 राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में शामिल हुए एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.


अनिल देशमुख ने पत्रकारों को बताया, ''अभी तक INDIA गठबंधन की 3 बैठक हुई है. 28 पार्टियों के नेताओं ने यहां बैठक में हिस्सा लिया. कल (गुरुवार) और आज (शुक्रवार) को बैठक में बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. अलग-अलग कमेटी बनाई गई है जिनके द्वारा निर्णय लिए जाएंगे. इस गठबंधन के बनने से बीजेपी घबराई हुई है. जल्द से जल्द पब्लिक मीटिंग होगी, जल्द ही उसकी घोषणा होगी.'' विपक्षी पार्टियों की पहली दो बैठक क्रमश: पटना और बेंगलुरु में हुई थी जिसमें गठबंधन बनाने और उसका एक नाम रखे जाने पर फैसला किया गया था. तीसरी बैठक का उद्देश्य लोकसभा चुनाव की तैयारी की रणनीति बनाना था. 


बैठक में पांच कमेटियों का गठन
इंडिया की बैठक में पांच कमेटियां बनाई गई हैं. इसके अलावा 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह और मीडिया के 19 सदस्यीय कार्य समूह का गठन किया गया है. सभी कमेटियों में राजनीतिक दलों के नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई है. इसी के तहत 14 सदस्यीय समन्वय समिति में कांग्रेस, एनसीपी, डीएमके, आरजेडी, टीएमसी, जेएमएम, पीडीपी, शिवसेना-यूबीटी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, नेशनल कॉन्फ्रेंस और जेडीयू के नेताओं को शामिल किया गया है. 


इन राजनीतिक दलों के नेताओं को भी मिली जिम्मेदारी
कैम्पेन कमेटी में भी कांग्रेस, जेडीयू, शिवसेना-यूबीटी, आरजेडी, एनसीपी, जेएमएम, सपा, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएलडी, आरएसपी, एआईएफबी, सीपीआईएमएल, वीसीके, आईयूएमएल, केसीएम और टीएमसी के नेता को जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी पढ़ें-  One Nation One Election के समर्थन में महाराष्ट्र के CM शिंदे, कहा- 'इससे बचेगा जनता का पैसा'