मुंबई में गणेश उत्सव का समापन आज (6 सितंबर) अनंत चतुर्दशी के अवसर पर धूमधाम से हो रहा है. राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता फडणवीस और परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास- वर्षा पर ही भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और आरती करने के बाद बप्पा का विधिवत विसर्जन किया.
खास बात यह रही कि उन्होंने पर्यावरण को बचाते हुए बप्पा के विसर्जन का संदेश भी दिया है. इस मौके पर उन्होंने महाराष्ट्रवासियों को भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की है.
मुख्यमंत्री आवास पर विशेष पूजन और आरती
अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह फडणवीस परिवार ने गणपति बप्पा की विशेष पूजा और आरती की. मुख्यमंत्री ने पूरे भाव और हाथ जोड़ कर बप्पा के चरणों में आशीर्वाद मांगा.
इसके बाद पूरे परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गणेश विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की. वर्षा निवास पर यह धार्मिक अनुष्ठान हर साल की तरह इस बार भी सादगी और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया, जिसमें परिवारजनों और निकट सहयोगी भी साथ रहे.
फडणवीस का संदेश और अपील
विसर्जन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज 10 दिनों के उपरांत हमने मुख्यमंत्री आवास पर गणपति भगवान का विसर्जन किया है. इन दिनों में पूरे महाराष्ट्र को गणपति बप्पा का आशीर्वाद मिला. विसर्जन पूरे राज्य में धूमधाम से हो रहा है. मेरी प्रार्थना है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखें और शांति के साथ उत्सव का समापन करें.” एएनआई के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा में गणेशोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है.
अजित पवार ने दी शुभकामनाएं
इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी अनंत चतुर्दशी पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. वे पुणे में प्रसिद्ध सार्वजनिक दगडूशेठ हलवाई गणपति पंडाल पहुंचे और वहां बप्पा का आशीर्वाद लिया. अजित पवार ने कहा कि गणपति उत्सव महाराष्ट्र की आस्था और परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करता है. उन्होंने बप्पा से राज्य की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.