Nilesh Rane on Anti National Slogans: देश विरोधी नारों पर अब प्रशासन की सख्ती देखी जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत-पाकिस्तान के मैच वाले दिन महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग स्थित मालवण में एक शख्स पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का आरोप लगा था, जिसको लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है.
मालवण क्षेत्र के विधायक नीलेश राणे ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. नीलेश राराणे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि ऐसी हरकत करने वाला शख्स एक स्क्रैप (कबाड़ी) वाला था. जिसने यह देशद्रोही हरकत की है, उसकी दुकान गिरा दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन ऐसे विचारों का एक बड़ा नेटवर्क देशभर में हो सकता है, जिसकी गहन जांच होनी चाहिए. इसके पीछे उन लोगों का हाथ हो सकता है जो भारत देश का भला नहीं चाहते हैं.
आधार कार्ड से लेकर आर्थिक समर्थन की जांच हो- नीलेशशिवसेना नेता नीलेश स्थान ने कई सारे पहलुओं के जांच की मांग की है. जैसे इनका आधार कार्ड कहां से बना, इतने सालों से यहां पर रहते हैं और इस विचार के लोग हैं उनकी जांच होनी चाहिए, इन्हें कौन आर्थिक समर्थन कर रहा है, कौन सपोर्ट कर रहा है, इनका कितना बड़ा नेक्सस है, इसका पता लगाना चाहिए क्योंकि यह देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक है.
अपनी स्टाइल में उन्हें सबक सिखाएंगे- नीलेश
शिवसेना नेता और विधायक नीलेश राणे ने कहा कि ऐसे लोगों का पता हमारी पार्टी खुद लगाएगी और अपनी स्टाइल में उनको सबक सिखाएगी. साथ ही महाराष्ट्र सरकार से भी वह अपील करते हैं कि ऐसे लोगों का पता लगाया जाए. इस मुद्दे को वह विधानसभा में भी उठाएंगे. ऐसे देशद्रोहियों को ढूंढ कर उनका पता लगाना जरूरी है. यह सिर्फ सिंधुदुर के मालवण का मामला नहीं है, बल्कि ऐसे लोग देश के हर कोने में हो सकते हैं जो देश के लिए खतरनाक है.
विधायक नीलेश राणे ने कहा कि सिंध दुर्ग मालवण के बार एसोसिएशन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है और ऐसे देशद्रोहियों के लिए वह भी किसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए उनके साथ नहीं देंगे.
मुंबई से राजेश त्रिपाठी की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें - संजय राउत ने कर दी CM देवेंद्र फडणवीस की तारीफ! एकनाथ शिंदे के 13 मंत्रियों के लिए लिया था ये फैसला