Mumbai News: मुंबई में नए साल (New Year) का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने नए साल की पूर्व संध्या पर शहर की ट्रैफिक पर कड़ी नजर रखी और शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 283 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. ट्रैफिक पुलिस ने रविवार रात 8 बज से सोमवार सुबह 8 बजे तक विशेष अभियान चलाया था. इस दौरान नशे में वाहन चलाने वालों पर नजर रखी गई. 


एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अभियान के दौरान 283 लोगों को पकड़ा गया. उन लोगों के खिलाफ ट्रैफिक उल्लंघन संबंधी नियम के तहत मामला दर्ज किया गया और जुर्माना भी लगाया गया. उधर, कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार आधी रात को गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी और अन्य स्थानों पर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हुए थे.


आधी रात से धार्मिक स्थलों पर लगने लगी भीड़
हालांकि कई लोग इस दौरान मुंबई के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों जैसे सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबादेवी मंदिर और चर्च भी पहुंचे. जबकि रिहायशी इमारतों में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुंबई पुलिस ने साथ ही विशेष सतर्कता बरतते हुए धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों समेत 618 स्थानों का निरीक्षण किया. साथ ही सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाली जगहों और समुद्र तटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई. 


मुंबई पुलिस ने पूरी रात 100 से ज्यादा स्थानों पर की नाकेबंदी
उधर, मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात को 112 जगहों पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान 9025 दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया और अन्य वाहनों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 2,410 लोगों, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 320 लोगों और रैश ड्राइविंग करने पर 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दें कि राजधानी मुंबई में 20 दिसंबर से 18 जनवरी तक धारा 144 लागू की गई है जिसके तहत पैरा ग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगा दी. ऐसा पैरा ग्लाइडिंग और ड्रोन से हमले की आशंका के बीच किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 'PM मोदी का नहीं है कोई विकल्प, क्योंकि...', अजित पवार ने प्रधानमंत्री की तारीफ में कही ये बातें