NDA Meeting Live: दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, आज NDA की बैठक हुई, कुल मिलाकर 39 पार्टी के प्रमुख बैठक में थे. बहुत ही अच्छी बैठक थी, सभी दलों में आत्मविश्वास था...आज सभी ने मोदी जी को विश्वास दिलाया है और जनता ने भी मन बना लिया है कि अबकी बार मोदी सरकार, इस बार 330+ से ज्यादा आएंगे.


एकनाथ शिंदे का दावा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए के 330+ सीटें जीतने का भरोसा जताया. बीजेपी ने 18 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 38 दलों की बैठक की थी. एनडीए की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.


बढ़ रहा NDA का दायरा
विशेष रूप से, मंगलवार को विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में एक बैठक की, जबकि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले रणनीति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में बैठक की. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने दिल्ली में एक मेगा बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चे के अपने 37 सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए सहयोगियों की संख्या 1998 में 24 से बढ़कर 2023 में 38 हो जाना गठबंधन के विस्तार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के पैमाने को दर्शाता है.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला NDA 2024 में पहले से भी अधिक बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा और शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी गठबंधन राज्य में क्लीन स्वीप करेगा. यहां संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने विपक्षी गठबंधन को खारिज करते हुए इसे निराश राजनीतिक दलों का गठबंधन बताया, जिनके मन में केवल मोदी के प्रति नफरत है.


प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एनडीए घटक दलों की बैठक में शामिल हुए शिंदे ने कहा, "जितनी अधिक वे मोदी की आलोचना करेंगे, एनडीए उतनी अधिक सीटें जीतेगा. हमने इसे 2014 में देखा, हमने इसे 2019 में देखा और हम इसे 2024 में फिर से देखेंगे." शिंदे ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी का काम खुद बोलता है और दुनिया भर में इसे स्वीकार भी किया गया है.


ये भी पढ़ें: Opposition Party Meet: 'परिवार, देश और लोकतंत्र...', उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर निशाना, विरोधियों को इस तरह दिया जवाब