Praful Patel on N Biren Singh: मणिपुर में 21 महीने से जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार (9 फरवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उनके इस्तीफे पर एनसीपी (अजित) सांसद प्रफुल्ल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार और बीजेपी ने वहां के माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया होगा. 

एनसीपी (अजित) के सांसद प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक, "राज्य का मुख्यमंत्री सत्ताधारी पार्टी का प्रतिनिधि होता है, जिसे निर्वाचित विधायक चुनते हैं या पार्टी नेतृत्व तय करता है. एन बीरेन सिंह ने लंबे अनुभव के साथ राज्य का नेतृत्व किया. संभवत: पार्टी ने राज्य की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए बदलाव करने का फैसला लिया होगा."

अमित शाह से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा 

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को अपना इस्तीफा राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को सौंप दिया. इसके बाद राज्यपाल भल्ला ने विधानसभा सत्र को रद्द कर दिया. बीरेन सिंह ने इस्तीफा देने से पहले रविवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि नए सीएम पर फैसला एक-दो दिन के भीतर लिया जा सकता है. 

दरअसल, मणिपुर में विरोधी दलों के नेता लंबे समय से बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. उनके इस्तीफे को लेकर एक नया विवाद उस समय खड़ा हो गया था जब सुप्रीम कोर्ट ने जातीय हिंसा में सिंह की भूमिका का आरोप लगाने वाली लीक हुई ऑडियो क्लिप को लेकर एक सीलबंद फोरेंसिक रिपोर्ट मांग ली. 

PM तुरंत करें मणिपुर का दौरा- राहुल गांधी 

मणिपुर कांग्रेस ने विधानसभा सत्र में सीएम बीरेन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था. अब सीएम बीरेन सिंह द्वारा अपने से इस्तीफा देने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सांसद राहुल गांधी ने इसको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपील की है कि पीएम को तुरंत मणिपुर जाना चाहिए. बता दें कि मणिपुर में 21 महीने से जारी हिंसा को लेकर बीरेन सिंह विरोधी दलों के निशाने पर थे.

महाराष्ट्र में BJP से हाथ मिलाएंगे राज ठाकरे? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की मुलाकात, क्या हैं मायने?