NCP Leaders Head To SC: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक नवाब मलिक (Nawab Malik) और अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बुधवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा बुलाए गए फ्लोर टेस्ट में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. इस मामले सुप्रीम कोर्ट शाम 5.30 बजे उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इसके कुछ समय पहले, शीर्ष अदालत शिवसेना विधायक दल के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु द्वारा फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल के आह्वान को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी.


इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गुरुवार को सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा और सुबह 11 बजे राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया. एनसीपी के दोनों विधायकों को मनी लॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव, चौबीस घंटों में दर्ज हुए 47 प्रतिशत नए मामले


कल होना है फ्लोर टेस्ट


बता दें कि राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. पार्टी के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर महाराष्ट्र के राज्यपाल के उस निर्देश को चुनौती दी है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को महाविकास अघाड़ी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कल विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश दिया था. वहीं राज्यपाल ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर कल सुबह 11 बजे फ्लोर टेस्ट के लिए इंतजाम करने को कहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और सदन में बहुमत साबित करने को कहा है.


ED Summons Raut: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत को ED का दूसरा नोटिस, एजेंसी ने इस दिन पेश होने को कहा