Hasan Mushrif Reaction on Aurangzeb: कुछ दिन पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की फोटो पोस्ट करने को लेकर कोल्हापुर में तनाव हो गया था. इस बीच एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से शांत रहने की अपील की है. यह अपील उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान की.


क्या बोले हसन मुश्रीफ?
हसन मुश्रीफ ने कहा, 'कोल्हापुर में माहौल पिछले हफ्ते से बिगड़ा हुआ है. मैंने एनसीपी के स्थापना दिवस पर घोषणा की थी. छत्रपति शिवाजी महाराज का मुसलमानों के प्रति कभी कोई पक्षपात नहीं रहा. साथ ही मुस्लिम समुदाय को कभी भी उन पर कोई शक नहीं रहा. गोविन्द पंसारे की पुस्तक 'शिवाजी कोन होता' में लिखा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास पर नजर डालें तो महाराज स्वराज्य की लड़ाई सभी विश्वासियों के बिना नहीं लड़ पाते.


यदि इतने सेनाध्यक्ष मुसलमान हैं, तो उनमें से कितने मुसलमान होंगे? शिवाजी महाराज ने इन मावलों के साथ औरंगजेब की सेना से युद्ध किया. इसलिए पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ ने साफ कहा कि औरंगजेब हमारा नहीं हो सकता. हसन मुश्रीफ ने कहा, "मुसलमानों को अपने युवाओं पर ध्यान देने और इस इतिहास को समझने की जरूरत है". “हम विभाजन के बाद भारत में रहे और हमारी गर्भनाल भारत की मिट्टी में मजबूती से जमी हुई है. भारतीयों की भक्ति और भारत में रहने वाले समाज की भक्ति ही हमारी भक्ति होनी चाहिए. 


अलर्ट रहे पुलिस
टीपू सुल्तान मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है. पुलिस को ऐसी घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए. हसन मुश्रीफ ने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. मुश्रीफ ने अपील की कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय को आपस में सद्भाव बनाकर शांति बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'जब उद्धव ठाकरे CM थे तो इससे भी बुरी...', BJP प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष के आरोपों पर किया पलटवार