Eknath Khadse Heart Attack: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य एकनाथ खडसे को दिल का दौरा पड़ा है और उनका इलाज चल रहा है. एनसीपी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को यह जानकारी दी. सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह एकनाथ खडसे की बेटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रोहिणी खडसे के संपर्क में हैं. इससे पहले, रोहिणी खडसे ने एक पोस्ट में कहा था कि उनके पिता को जलगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वह पिछले दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.


शरद पवार एकनाथ खडसे से मिलने पहुंचे
एनसीपी प्रमुख शरद पवार एनसीपी नेता एकनाथ खडसे से मिलने बॉम्बे अस्पताल पहुंचे, जिन्हें कल रात यहां भर्ती कराया गया था. NCP के विधान परिषद विधायक एकनाथ खडसे को सीने में दर्द के कारण उन्हें जलगांव शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार रात उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया. उनके आगे के टेस्ट बॉम्बे हॉस्पिटल में होंगे. मुक्ताईनगर में खडसे के सीने में दर्द होने लगा. उन्हें गजानन हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी जांच की गई है और अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है.






रोहिणी खडसे ने कहा कि सावधानी बरतने के लिए उनके पिता को मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. खडसे 2020 में बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल हो गए थे. वह 2022 में राज्य विधान परिषद के लिए चुने गए.


ये भी पढ़ें: Mumbai Air Quality Index: मुंबई की हवा में घुला जहर, हर तरफ छाई धुंध, चेंबूर समेत कई इलाकों में AQI 250 के पार