Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि अगर कोई उनकी पार्टी को तोड़ने की साजिश रच रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी.NCP प्रमुख की यह टिप्पणी उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) के अगले राजनीतिक कदम को लेकर जारी अटकलों के बीच आई है. ऐसी चर्चाएं हैं कि अजित पवार महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) से नजदीकियां बढ़ा रहे है. 

अजित पवार ने शुक्रवार को कहा था कि वह 100 प्रतिशत महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे और एनसीपी 2024 के विधानसभा चुनावों का इंतजार करने के बजाय ‘अभी भी’ मुख्यमंत्री पद पर दावा जता सकती है. शरद पवार ने कहा, 'अगर कल कोई पार्टी (एनसीपी) को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, तो यह उनकी रणनीति है. यदि हमें एक रुख अपनाना है तो हमें कड़ा रुख अपनाना होगा. हालांकि, इस मुद्दे पर आज बात करना उचित नहीं है, क्योंकि हमने इस पर अभी तक चर्चा नहीं की है.' अजित पवार के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. न केवल सत्ता पक्ष बल्कि महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस के नेता भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बहुमत है तो सीएम बनें अजित पवार- नाना पटोलेअजित पवार के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'अगर कोई नेता राज्य का नेतृत्व करने की महत्वाकांक्षा पाल रहा है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. पटोले ने कहा, 'अगर अजित पवार के पास 145 विधायकों (महाराष्ट्र विधानसभा में 288 में से) का बहुमत है, तो उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए.' वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम अजीत पवार को शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि फडणवीस ने आगे तंज करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि महा विकास अघाड़ी के भीतर क्या चल रहा है, मैंने बार-बार कहा है कि वे खुद को 'वज्र मुठ' (मुट्ठी) कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें हैं, यह 'वज्र मुठ' (मुट्ठी) कभी नहीं हो सकती. खिसी के सीएम बनने में कोई बुराई नहीं है लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता.' 

ये भी पढ़ें-

Maharashtra Crime News: बुजुर्ग महिला से लूटपाट और हत्या के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा, जिंदगी भर रहना होगा जेल में