Maharashtra News: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) बीजेपी में शामिल होंगी. बीजेपी ने अमरावती सीट से उन्हें टिकट देने का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि नवनीत राणा रात 10:30 बजे निर्दलीय सांसद नवनीत राणा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगी. 


नवनीत राणा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में शरद पवार की एनसीपी की प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2019 में वह निर्दलीय चुनाव में खड़ी हुई थीं लेकिन उन्हें कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन मिला था. नवनीत राणा ने 2019 लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अदसुल को हराया था. राणा ने आनंदराव को 36,951 वोटों के अंतर से हराया था.


टिकट मिलने पर यह बोली नवनीत राणा
नवनीत राणा ने टिकट मिलने के बाद बीजेपी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी, देवेंद्र फडणवीस जी, चंद्रशेखऱ बावनकुले जी, धन्यवाद भाजपा परिवार. अबकी बार 400 पार लक्ष्य प्राप्ति के लिए मुझे जिम्मेदारी देने के लिए सभी वरिष्ठजनों का हृदय से धन्यवाद, जनता जनार्दन के आशीर्वाद से आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वर्णिम बनाने का प्रयास करूंगी. जय श्री राम जय. श्री हनुमान. बहुत बहुत आभार.''






नवनीत राणा बीजेपी की नीतियों को पुरजोर समर्थन करती देखी गई हैं. उन्होंने लोकसभा में खुलकर बीजेपी के विभिन्न विधेयकों का समर्थन किया था. माना जा रहा था कि वह बीजेपी में शामिल होंगी. वहीं टिकट मिलने से इस पर मुहर लग गई है. नवनीत राजनीति में आने से पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थीं. उन्होंने कन्नड़ मलयालम, पंजाबी और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. 


विवादों से जुड़ा रहा नाम
हालांकि नवनीत का नाम विवादों से अलग नहीं रहा है. उनपर फर्जी जाति प्रमाणपत्र को लेकर हाई कोर्ट ने जुर्माना लगाया था. वहीं, 2022 में नवनीत और उनके पति रवि राणा को तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. 


ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव