Navneet Rana On Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के परिणाम और रूझान बीजेपी के पक्ष में आने के बाद महाराष्ट्र के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बीजेपी नेता नवनीत राणा ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रीय राजधानी की जनता को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा.

महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी नेता नवनीत राणा ने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा, ''मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और दिल्ली के मतदाताओं को दिल से अभिनंदन करना चाहूंगी. महाकुंभ के भव्य आयोजन ने पूरी दिल्ली में अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाया है.''

नवनीत राणा का राहुल गांधी और केजरीवाल पर निशाना

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है जो महाकुंभ और सनातन धर्म में विश्वास नहीं करते हैं, ऐसे राहुल गांधी जी का दिल्ली में खाता भी नहीं खुला है. झूठ की राजनीति करने वाले अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली के मतदाताओं ने दिखा दिया है. 

'सनातनी विचारों पर चलने वालों की दिल्ली में जीत'

इसके आगे उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो सनातनी विचारों पर चलेगा, महाकुंभ पर विश्वास करेगा, जो अपने विचार हिंदुस्तानियों की तरह आगे बढ़ाएगा, उसी का नतीजा इस बार दिल्ली के मतदाताओं ने दिखाया है. जो राम को लाया है, हम उनको लाएंगे और जो राम में विश्वास रखता है, हम उनके साथ खड़े रहेंगे. ये दिल्ली के वोटर्स ने इस बार दिखा दिया है. 

दिल्ली चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी अबतक के रूझानों और नतीजों में बीजेपी भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी बहुमत से काफी पीछे दिख रही है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे कई बड़े AAP नेता चुनाव हार गए. जबकि कांग्रेस का फिर से कोई खाता नहीं खुल पाया है. 

चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में बीजेपी अबतक 40 सीटें जीत चुकी है और 8 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. वहीं, आम आदमी पार्टी अबतक 21 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 1 सीट पर बढ़त बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: 'AAP की भ्रष्ट सरकार को करारा जवाब', दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले श्रीकांत शिंदे