Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में बैटिंग कर रहे नेताओं का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. प्रदेश की अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा भी लगातार लोगों के बीच जाकर अपने लिए वोट की अपील और विरोधियों पर हमला करती हुईं नजर आ रही हैं. अमरावती से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार नवनीत राणा ने बुधवार (17 अप्रैल) को एक बार फिर दोहराया है कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. 


अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने पिछले दिनों मोदी लहर को लेकर दिए गए अपने बयानों का भी जिक्र करते हुए सफाई भी दी. उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. 


देश की प्रगति के लिए पीएम मोदी की जरूरत- नवनीत राणा


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में अमरावती सीट से बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा कहा कि देश में मोदी लहर है. उन्होंने एक रैली में उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए राजनीतिक विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ''देश में मोदी लहर थी, मोदी लहर है और मोदी लहर रहेगी. देश की प्रगति के लिए नरेंद्र मोदी की जरूरत है.''


नवनीत राणा ने मोदी लहर पर क्या कहा था?


बता दें कि मोदी लहर को लेकर बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा की जुबान फिसल गई थी. बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वह इस भ्रम में न रहे कि देंश में पीएम मोदी की हवा है. नवनीत राणा ने कहा था, “हमें यह चुनाव ऐसे लड़ना होगा जैसे कि यह ग्राम पंचायत चुनाव हो. हमें दोपहर 12 बजे तक सभी मतदाताओं को बूथ पर लाना होगा और उन्हें वोट देने के लिए कहना होगा.'' 


उन्होंने आगे कहा था, ''अगर कोई सोचता है कि मोदी लहर है, तो याद रखें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में, मैं एक बड़ी (सत्तारूढ़ पार्टी) मशीनरी के बावजूद एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुना गया था.”. नवनीत राणा के बयान को विपक्षी पार्टियों ने तुरंत भुनाने की कोशिश की थी. शरद पवार के गुट की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी ने कहा था कि वह सही बोल रही हैं. 


ये भी पढ़ें: ABP C-Voter Survey: शरद पवार या अजित पवार...चाचा-भतीजे में कौन किस पर भारी? बारामती सीट का चौंकाने वाला सर्वे