Sharad Pawar on Ajit Pawar: शरद पवार के एक बयान से महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ गया है. शरद पवार ने अजित गुट पर निशाना साधते हुए उसे 'बाहरी पवार' बताया था. इसके बाद से दोनों गुटों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. हालांकि अपने बयानों को लेकर कुछ दिन पहले शरद पवार ने सफाई भी दी थी लेकिन इस बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब अजित पवार ने चाचा के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से जब शरद पवार के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया लेकिन इससे पहले वो कुछ भी बोलती उनकी आंखों में आंसू आ गए. आज अजित पवार ने एक जनसभा को संबोधित किया और शरद पवार के इस बयान पर तीखा हमला बोला.


इंदापुर में वकीलों और डॉक्टरों की एक सभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने एक डॉक्टर महिला का नाम लेकर शरद पवार पर निशाना साधा और कहा, 'अगर आप बहू बनकर भी आएंगी तो भी हम आपको बाहरी नहीं कहेंगे. हमारी लक्ष्मी हैं' इसलिए आपको अपने मरीजों से पूछना चाहिए कि राजनीति में क्या चल रहा है. अजित पवार ने भी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा नाम लो तो अच्छा बोलो, दूसरों का नाम लो तो जोर से बोलो.


अजित पवार आज बारामती, दौंड और इंदापुर के दौरे पर हैं. अजित पवार तीनों जगहों पर डॉक्टरों और वकीलों से मुलाकात करने वाले हैं. दौरे की शुरुआत इंदापुर से हुई है. अजित पवार इंदापुर में वकीलों और डॉक्टरों की बैठक ले रहे हैं. अजित पवार विधायक दत्तात्रेय भरणे, विधायक यशवंत माने, प्रदीप गर्टकर, प्रवीण माने के साथ इंदापुर पहुंचे हैं.


साथ ही उन्होंने सुप्रिया सुले पर भी निशाना साधा. उन्होंने सुप्रिया सुले पर आरोप लगाया है कि मैंने मौजूदा सांसद के लिए वोट मांगा लेकिन कोई केंद्रीय प्रोजेक्ट यहां नहीं आया. उन्होंने राहुल गांधी की भी आलोचना करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी को विकल्प के तौर पर देखा जाएगा तो क्या होगा. 


ये भी पढ़ें: Exclusive: एबीपी-सी वोटर सर्वे पर सीएम एकनाथ शिंदे बोले, 'अबकी बार फिर...'