Mumbai News: नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) ने दावा किया है कि उसने महाराष्ट्र (Maharashtra) के थाणे (Thane) में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा अंजाम दिए गए वरिष्ठ नागरिकों से लूट (Loot) के 13 मामले सुलझाए हैं. नवी मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) यूनिट II के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल (Ravindra Patil) ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें अपराधियों ने खुद को पुलिसवाला या कोई प्रभावशाली व्यक्ति बताकर अकेले घूम रहे बुजुर्ग लोगों से सोने की चेन या अन्य कीमती सामान लूट लिये थे.

मामले की जांच के लिए की गई थी पुलिस की टीम गठितउन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को पीड़ितों से अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मुश्किलें आ रही थीं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पुलिस की एक टीम ने लुटेरों की तौर-तरीकों का अध्ययन किया और नवी मुंबई, ठाणे और मुंबई पुलिस कमिश्नरेटों की सीमा में इसी तरह के अपराधों की जांच की.

अपराधियों से कई कीमती सामान बरामदउन्होंने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान कल्याण के रहने वाले नरेश जायसवाल(42) और तलोज इलाके के बाबू मांचेकर (60) के रूप में हुई है. उनसे पूछताछ और तलाशी के बाद दोनों आरोपियों से सोने की चेन और तकरीबन साढ़े पांच लाख रुपए की कीमत का चोरी किया हुआ कीमती सामान बरामद किया गया है.

अपराधियों से 13 मामलों को सुलझाने में मिली कामयाबीपुलिस ने इनके द्वारा नवी मुंबई के सभी क्षेत्रों जैसे वाशी, तुर्भे, कोपरखैरने, नेरुल, रबाले और मुंबई के आसपास के क्षेत्रों जैसे माटुंगा, सायन, कांजुरमार्ग एमएफसी (ठाणे) पुलिस की सीमा में उनके द्वारा अंजाम दिये गए 13 मामलों का भी पता लगया है.

यह भी पढ़ें:

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले से नाराजगी पर सवाल, मुस्कुराते हुए बालासाहेब थोराट ने दिया ये जवाब