Nagpur News: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Navi Mumbai Airport) से उड़ानें इस साल नवंबर या दिसंबर से शुरू हो जाएंगी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने यह जानकारी दी. उन्होंने साथ ही जानकारी दी कि अगले 10-15 वर्षों के अंदर देश के 10 शहरों में दो-दो एयरपोर्ट होंगे.


सिंधिया नागपुर में मिहान एसईजेड (MIHAN SEZ) में एएआर-इंडामेर एमआरओ सुविधा के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के इतर उन्होंने पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का जिक्र करते हुए कहा कि देश पिछले 60 वर्षों से मुंबई के नवी मुंबई से जुड़ने का इंतजार कर रहा था.  और पीएम नरेंद्र मोदी आज लोगों के सपनों को साकार कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने मुंबई में समुद्र पर बने भारत के सबसे लंबे ब्रिज का उद्घाटन किया है. 


10 शहरों में होंगे दो-दो एयरपोर्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का परिचालन इस साल नवंबर या दिसंबर में शुरू होगा. इस एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट नवंबर या दिसंबर में लैंड होगी.  नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट नवी मुंबई के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. सिंधिया ने आगे बताया कि अगले 10 से 15 वर्षों में देश के कम से कम 10 शहर ऐसे होंगे जिनमें दो हवाईअड्डे होंगे.


इन शहरों के एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे ज्योतिरादित्य
मंत्री सिंधिया ने यह भी कहा कि वह शुक्रवार और शनिवार को कोल्हापुर, पुणे और नवी मुंबई में हवाईअड्डों का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि एएआर-इंडामेर अमेरिका के एक प्रमुख एमआरओ एएआर और इंडामेर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है. सिंधिया ने इसकी विश्वस्तरीय इकाई का उद्घाटन किया जिसका उद्देश्य भारत और आसपास के क्षेत्रों में संचालित विमानों को रखरखाव प्रदान करना है. वहीं, इस कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि इंडामेर एविएशन भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा जनरल एविएशन एमआरओ है.


ये भी पढ़ें-  Atal Setu Inauguration: पीएम मोदी ने किया अटल सेतु का उद्घाटन, अब घंटों का सफर मिनटों में होगा, जानिए ब्रिज की खासियत?