Maharashtra Swine Flu News: स्वाइन फ्लू (एच1एन1) ने नासिकवासियों की चिंता बढ़ा दी है. शहर और जिले में स्वाइन फ्लू का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. नासिक में स्वाइन फ्लू के तीन मामले सामने आए हैं. ABP माझा के अनुसार स्वाइन फ्लू से एक की मौत भी हो गई है. इसके चलते अब स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट मोड पर है और जिले में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


नासिक में स्वाइन फ्लू के केस
नासिक में स्वाइन फ्लू की फिर से दस्तक हो गई है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, वैसे-वैसे स्वाइन फ्लू का खतरा भी बढ़ता है. स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. सिन्नर में एक महिला की मौत हो गई जबकि शहर में दो लोगों का इलाज चल रहा है. इलाज करा रहे मरीजों की हालत स्थिर है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते समय, कोल्ड ड्रिंक पीते समय सावधानी बरतें.


जिले में हर तरफ वायरल फीवर फैल रहा है और अब स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट मोड पर है. अगले कुछ दिनों में स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. 


स्वाइन फ्लू एक संक्रामक श्वसन (रेस्पिरेटरी) रोग है जो इन्फ्लुएंजा ए1 वायरस के कारण होता है. यह बीमारी सूअरों में पाई जाती है, लेकिन यह बहुत ही दुर्लभ मामले में मनुष्यों में भी फैल सकती है. इसके कुछ अन्य उपप्रकार (सब-टाइप्स) भी हो सकते हैं जैसे एच1एन2, एच3एन1 और एच3एन2.


स्वाइन फ्लू के लक्षण?
शरीर में ठंड लगना, बुखार, खांसना, गले में खरास, थकान, मतली और उल्टी, शरीर दर्द, सिरदर्द, बहती नाक आदि इसके लक्षण हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: VBA Manifesto 2024: प्रकाश आंबेडकर ने जारी किया घोषणापत्र, CAA और NRC को बताया हिंदू विरोधी, की ये बड़ी घोषणाएं