Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर सवाल उठाया है. नाना पटोले का कहना है कि ''शपथ ग्रहण में राज्यपाल का सबसे बड़ा रोल होता है. लेकिन वह तो बीजेपी का कार्यक्रम था. राजा बेशक था लेकिन शपथ का कार्यक्रम नहीं था तो क्या ये लोग (बीजेपी) लोकतंत्र को सपोर्ट करते हैं. इस बारे में क्यों बात नहीं करते?''
विपक्षी महाविकास अघाड़ी जिस तरह ईवीएम का मुद्दा उठा रही है उस पर सत्तारूढ़ पक्ष का कहना है कि यह मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा कर रही है. इस पर नाना पटोले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कल ही हमने खुलासा किया था कि हमने जनता की भावनाओं को रखा है. महाराष्ट्र की जनता की भावना है और उन्हें लगता है कि ये जो सरकार बनी है ये उनके वोटों से नहीं बनी है. जो आज सत्ता में वे कुछ भी बोल लें, उन्हें लोकतंत्र से कुछ लेना देना नहीं.
नाना पटोले ने कहा, ''जनता गांव-गांव ठहराव कर रही है. वे माप-तौल ले रहे हैं. हम उनकी बात कर रहे हैं. बीजेपी को हमपर तंज कसने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें जनता को जवाब देना है."
वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर यह बोले नाना पटोले
महायुति सरकार ने कहा कि हम किसानों के लिए करते हैं. इस पर तंज करते हुए नाना पटोले ने कहा, ''इन्होंने अच्छा काम किया है इसलिए तो किसानों की खुदकुशी हुई है. आत्महत्या कर रहे हैं." महाराष्ट्र में 103 किसानों को वक्फ बोर्ड का नोटिस मिला है और उन्हें जमीन खाली करने कहा गया है. इस पर नाना पटोले ने कहा, ''वो डिटेल मेरे पास नहीं है. डिटेल रहेगी तो बात करेंगे.''
ममता के मुद्दे पर दिल्ली में होगी चर्चा- पटोले
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की कमान संभालने की इच्छा जाहिर की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नाना पटोले ने कहा, "यह दिल्ली स्तर की बात है. यह राज्य स्तर की बात नहीं है. इस पर दिल्ली में चर्चा होगी.''
ये भी पढ़ें- 'जहां उनको वोट मिलता है, कभी भी...' EVM मामले में डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का MVA पर हमला