Nagpur Violence News: महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार की शाम भड़की हिंसा पर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के कितने नेता नागपुर से हैं. उनकी गैंग ही दंगा करा रही है. इसमें और कोई शामिल नहीं है. औरंगजेब का डर दिखाकर ये लोग देश को खत्म करना चाहते हैं. 

Continues below advertisement

संजय राउत ने कहा, "औरंगजेब की कब्र को हटाने की क्या जरुरत है. महाराष्ट्र सरकार ही बजरंग दल वालों की है. लोगों को क्यों भड़का रहे हैं? आपको जो चाहिए वो खुद कर लो, आपकी सरकार है." 

उन्होंने कहा, "बाला साहब ठाकरे के नाम पर ये लोग कुछ भी कर रहे है." उन्होंने कहा कि औरंगजेब के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है."

नागपुर में हिंसा होने की कोई वजह नहीं. संजय राउत

शिव सेना यूबीटी सांसद संजय राउत के मुताबिक, "नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है. यह वह जगह है जहां आरएसएस का मुख्यालय है. यह देवेंद्र फडणवीस का निर्वाचन क्षेत्र भी है. वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? हिंदुओं को डराने, अपने ही लोगों से उन पर हमला करवाने और फिर उन्हें भड़काकर दंगों में शामिल करने का यह एक नया पैटर्न है."

बता दें कि नागपुर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाने को लेकर अफवाह फैलने के बाद हिंसक घटनाएं हुईं थी. 

Nagpur Violence: नागपुर के किन-किन इलाकों में लगा कर्फ्यू? इतने लोगों के जमा होने पर रोक