Nagpur Swine Flu Update: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) जिले में पिछले तीन दिनों में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के कम से कम 21 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 30 जून तक ऐसे मामलों की संख्या सिर्फ छह थी. नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के अधिकारी ने बताया, ''जुलाई के दूसरे सप्ताह से एच1एन1 फ्लू के लक्षणों वाले मरीज़ों का आना शुरू हुआ. जुलाई के दूसरे सप्ताह से महीने के अंत तक 28 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई.'' उन्होंने बताया कि इनमें से कुल 21 मामले पिछले तीन दिन यानी 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सामने आए.


अधिकारी ने बताया कि एनएमसी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ऐसे रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति जानने के लिए घरों या अस्पतालों का दौरा करते हैं. उन्होंने कहा कि टीमें इन मरीजों के करीबी संपर्कों का पता लगाती हैं. उन्होंने कहा, ''यदि किसी निकट संपर्क वाले व्यक्ति के नमूने में लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी जांच की जाती है और दवाएं निर्धारित की जाती हैं.'' एच1एन1फ्लू को आमतौर पर स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाता है.


पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल बढ़े हैं स्वाइन फ्लू के मामले


नागपुर में स्वाइन फ्लू के एस बार के आंकड़ों  पर गौर किया जाए तो ये 2020 और 2021 में दर्ज किए गए कुल मामलों की संख्या से ज्यादा है. बता दें कि पिछले साल, यानी 2021 में स्वाइन फ्लू के केवल 11 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2020 में आठ मामलों का पता चला था. कहना गलत नहीं होगा कि पिछले दो वर्षों का योग इस वर्ष के पिछले तीन दिन में ही दर्ज किए गए 21 मामलों की संख्या से कम है. अब तक पाए गए मामलों में चंद्रपुर के दो निवासी, मप्र के छिंदवाड़ा का एक और नागपुर ग्रामीण का एक निवासी शामिल है. बाकी नागपुर शहर से संक्रमित मिले हैं.


Maharashtra: बीजेपी विधायक से 100 करोड़ रुपये मांगने वाले चार लोगों को मिली जमानत, की थी कैबिनेट में मंत्री पद दिलाने की पेशकश


नागपुर नगर निगम ने शुरू किया जागरूकता अभियान


इन सबके बीच अब नागपुर नगर निगम (NMC) ने सोशल मीडिया पर स्वाइन फ्लू के बारे में जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है. हेल्थ टीमें भी घरों में SARI और ILI मरीजों का पता लगाने के लिए सर्वे कर रही हैं. वहीं अधिकारियों ने कहा कि सही समय पर उचित प्रबंधन से बीमारी का इलाज किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ, नागरिकों को सतर्क रहने और घातक बीमारी को नियंत्रण में रखने के लिए भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है.


Sanjay Raut के खिलाफ दर्ज मामले में जांच जारी, कॉल करने वाले की पहचान के लिए पुलिस ने मांगी मूल ऑडियो रिकॉर्डिंग