Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) जिले में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump Fire) में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे नागपुर-चंद्रपुर हाइवे पर इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पेट्रोल पंप पर हुआ है. आग लगने की वजह एक ट्रक के टायर (Tire Burst) के फटने को बताया जा रहा है. आग लगते ही पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाते हुए अपने वाहन समेत भागे. घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. 

अधिकारी ने इस हादसे पर बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बुटीबोरी में नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में आग उस समय लगी जब एक कर्मचारी कागजात से लदे एक ट्रक में डीजल भर रहा था, अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान वाहन का टायर फट गया. उन्होंने बताया, 'टायर के फटने से ट्रक में आग लग गई. आग तेल निकालने वाली मशीनों में भी फैल गई. पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे लोग वहां से बच निकलने में सफल रहे.'

दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आगआग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Mumbai: मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में मिली महिला की सिर कटी लाश, हाथ पर बना है टैटू