बीएमसी चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी MNS का खाता खुल गया है. वार्ड 38 से MNS की सुरेखा परब और वार्ड 74 से MNS की विद्या आर्या विजयी हुई है. मनसे ने लगभग 53 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे. बीएमसी चुनाव के लिए ठाकरे चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे करीब 20 वर्षों के राजनीतिक अलगाव के बाद एक साथ आए थे. 

Continues below advertisement

शुक्रवार सुबह वोटों की गिनती शुरू होने के बाद 227 में से 210 वार्डों के रुझानों के अनुसार, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) 57 वार्डों में और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) 9 सीटों पर आगे है. रुझानों के हिसाब से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने का फिलहाल कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है.

बीजेपी और सहयोगी शिवसेना रुझानों में आगे

रुझानों के मुताबिक बीजेपी और सहयोगी शिवसेना मुंबई नगर निगम चुनावों में आगे है. मुंबई में बीजेपी 90 वार्डों में आगे है, जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 28 वार्डों में आगे है. महायुति गठबंधन BMC में सत्ता हासिल करने के लिए जरूरी 114 के बहुमत के आंकड़े को पार करने की स्थिति में है. वोटों की गिनती आज सुबह 10 बजे शुरू हुई थी.

Continues below advertisement

अजित पवार को कितनी सीटों पर बढ़त

बीएमसी चुनाव में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को तीन सीटों पर बढ़त है. वहीं शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) को एक भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं है. यहां कांग्रेस को 15 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जबकि अन्य को 8 वार्डों में बढ़त मिली है.

मुंबई नगर निगम चुनावों में 52.94 फीसदी मतदान

एग्जिट पोल ने गुरुवार (15 जनवरी) को हुए 29 नगर निगमों के चुनावों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन की बड़ी जीत का अनुमान लगाया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई नगर निगम चुनावों में 52.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2017 के पिछले चुनावों में 55.53 प्रतिशत से कम है. BMC का वार्षिक बजट 74,400 करोड़ रुपये से अधिक है. बीएमसी के 227 वार्डो में 1700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे.