IMD Rain Forecast: महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के मौसम में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. सुबह के समय हवा में सर्दी दिखाई दे रही है. ऐसा देखा जा रहा है कि देश सहित प्रदेश में बेमौसम बारिश ने दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटों में प्रदेश और देश में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. कोंकण के साथ-साथ गोवा भी बारिश से प्रभावित है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश हो रही है. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस साल दिवाली पर बेमौसम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.


इन इलाकों में बेमौसम बारिश की आशंका
राज्य में मध्य महाराष्ट्र के कोंकण तट पर कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी है. आईएमडी ने रत्नागिरी , सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली लातूर समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. बुधवार को भी इस इलाके में बेमौसम बारिश देखने को मिली है.


जलवायु परिवर्तन का कारण?
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. आज 9 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 नवंबर तक हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका जताई है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है.


IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार 10 नवंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. 10 नवंबर को दिल्ली में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, अगर दिल्ली में बारिश होती है तो दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है. 11 नवंबर के बाद दक्षिणी प्रायद्वीप में बारिश कम हो जाएगी. अगले तीन दिनों तक गोवा और दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है .


ये भी पढ़ें: Mumbai Air Pollution: मुंबई में बढ़ रहा प्रदूषण, बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, लोगों को हो रही सांस संबंधी बीमारी