Mumbai Voting Percentage: महाराष्ट्र में पांचवें चरण में कम वोटिंग फीसदी ने राजनीतिक दलों की टेंशन बढ़ा दी है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और अन्य मतदाताओं ने आरोप लगाया कि इसकी मुख्य वजह मतदान केंद्रों पर फैली अव्यवस्था रही. इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (21 मई) को कहा कि हमने जांच के आदेश दिए हैं.


सीएम ने मुख्य सचिव नीतिन करीर को मुंबई और एमएमआर (मुंबई महानगर क्षेत्र) में मतदान के दिन कुप्रबंधन की उच्च स्तरीय जांच करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव मतदान के सुचारू संचालन के लिए बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए संबंधित विभागों की तरफ से आवंटित ठेकों के संबंध में जांच करेंगे.


दरअसल, कई मतदाताओं ने शिकायत की है कि सोमवार (20 मई) को भीषण गर्मी में भी मतदान केंद्रों पर छायादार तंबू, पंखे, कुर्सियां और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं थी, इससे परेशानी उठानी पड़ी.


कहां कितनी वोटिंग?
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पांचवें चरण के मतदान के दौरान महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर औसतन 54.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं 13 में से मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर औसतन 52.27 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 आम चुनाव में यह 55.38 प्रतिशत था. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं, राज्य में पांच चरणों में वोट डाले गए.


एसटी-आरक्षित डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र (नासिक जिले में) में सबसे अधिक 62.66 वोटिंग हुई. वहीं कल्याण में सबसे कम 47.08 फीसदी वोटिं हुई. बीजेपी ने डिंडोरी में केंद्रीय मंत्री भारती पवार को मैदान में उतारा, जहां उनका मुकाबला एनसीपी (एसपी) के भास्कर भगारे से था. 


वहीं पालघर में 61.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं नासिक लोकसभा सीट पर 57.10 प्रतिशत, धुले में 56.61 प्रतिशत, भिवंडी में 56.41 प्रतिशत, मुंबई उत्तर में 55.21 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पूर्व में 53.75 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पश्चिम में 53.67 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण मध्य में 51.88 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य में 51.42 प्रतिशत, ठाणे में 49.81 प्रतिशत और मुंबई दक्षिण में 47.70 प्रतिशत वोटिंग हुई.


उद्धव ठाकरे का आरोप
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को वोटिंग के बीच आरोप लगाया था कि मतदान केंद्रों पर जानबूझकर देरी की जा रही है. मोदी सरकार हार के डर से चुनाव आयोग को पिछले दरवाजे की तरह इस्तेमाल कर रही है. उनकी योजना है कि मातदान को कैसे कम किया जाए. उद्धव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक वोट न डालें घर नहीं जाएं, सुबह तक कतार में खड़े रहें.


शिंदे गुट का पलटवार
उद्धव ठाकरे के आरोपों पर शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि कोई साजिश नहीं है, मतदान कम क्यों हुआ? उस पर विचार करना चाहिए. उद्धव ठाकरे की हार होने वाली है इसलिए वो यह बात कर रहे हैं. कई जगह मतदान स्लो हुआ, मैं खुद मानता हूं. उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद पत्र लिखकर कहा की वोटिंग तेज कीजिए.


मुंबई में मतदान केंद्र के शौचालय के अंदर मृत मिले उद्धव गुट के पोलिंग बूथ एजेंट, पुलिस जांच में जुटी