Mumbai University Distance Learning Programmes Admission Process 2022 Begins: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) के इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ओपेन लर्निंग (Mumbai University IODL Admissions 2022) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (Mumbai University IODL Registration 2022) शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो आईओडीएल के विभिन्न प्रोग्राम्स में (Mumbai University IODL Programmes Admission 2022) आवेदन करना चाहते हों, वे मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - old.mu.ac.in/distance-open-learning एडमिशन प्रॉसेस आज यानी 25 जून 2022 से शुरू हुआ है. वहीं इन कोर्सेस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जुलाई 2022 तय की गई है.


इन कोर्सेस के लिए कर सकते हैं अप्लाई –


इस प्रवेश प्रक्रिया (Mumbai University IODL Programmes Admission 2022 Registration Begins) के तहत इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मराठी, अंग्रेजी और हिंदी के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी आईटी, एमए पार्ट- I जैसे कई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त एमकॉम भाग I और II (लेखा / प्रबंधन) के अलावा, भूगोल और शिक्षा के एमए भाग I और II में भी एडमिशन लिया जा सकता है. इसके अलावा गणित, आईटी और कंप्यूटर विज्ञान के एमएससी भाग I और II के लिए भी आवेदन किया जा सकता है.


इन पीजी प्रोग्राम्स के लिए करें अप्लाई –


पीजी प्रोग्राम्स के लिए वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी इस बार सेमेस्टर पैटर्न में उपलब्ध है. ये भी जान लें कि एमसीए और एमएमएस के पहले साल में प्रवेश आईडीओएल द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है.


यह भी पढ़ें:
Rajasthan PT Teacher: राजस्थान में निकले पीटी टीचर के 5 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस डेट पर होगा एग्जाम


Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र में निकली बंपर नौकरियां, भरे जाएंगे ग्रुप बी के 800 पद, जानें सभी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI