Ganesh Chaturthi Murti Visarjan: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. दस दिनों तक भक्तों के घर दर्शन करने के बाद गुरुवार को गणपति बप्पा अपने गृह नगर के लिए प्रस्थान करने वाले हैं. आम मुंबईकरों के साथ-साथ मुंबई  नगर निगम, पुलिस, यातायात शाखा सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियां ​​भी तैयार हैं. विसर्जन के दिन (28 सितंबर) मुंबई शहर और उपनगरों में प्रमुख सड़कें बंद रहती हैं. साथ ही विसर्जन के मौके पर मुंबई में पुलिस बल में भी बड़ा इजाफा किया गया है. अनंत चतुर्दशी के मौके पर मुंबई पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. मेडिकल अवकाश को छोड़कर बाकी सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. नगर पालिका ने चौपट्या और झील पर विसर्जन की समुचित तैयारी की है. 


मुंबई में ट्रैफिक को लेकर ये है अपडेट
शहर में मुख्य विसर्जन जुलूस गुरुवार सुबह शुरू होगा. इसलिए, यातायात पुलिस ने सुबह सभी प्रकार के यातायात के लिए मुख्य विसर्जन जुलूस मार्गों सहित क्षेत्र की कुछ सड़कों को बंद करने का निर्णय लिया है. कई सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है. परिवहन विभाग द्वारा बंद मार्गों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही कई सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही इस दिन मुंबई आने वाले भारी वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है. दूध और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को प्रतिबंध से छूट दी गई है. 


यह सड़क यातायात के लिए बंद
नाथलाल पारेख मार्ग, कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग, रामभाऊ सालगांवकर मार्ग, सीएसएमटी जंक्शन से मेट्रो जंक्शन, जे. एस.एस रोड, विट्ठलभाई पटेल मार्ग, बाबासाहेब जयकर मार्ग, राजाराम मोहन रॉय रोड, कावसजी पटेल टैंक रोड, संत सेना मार्ग, नानूभाऊ देसाई रोड, सरदार वल्लभभाई पटेल रोड, दादासाहेब भड़कमकर मार्ग, सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग, वॉकेश्वर रोड, पंडिता रमाबाई मार्ग, जगन्नाथ शंकरशेठ मार्ग, एमएस अली मार्ग, पथे बापुराव मार्ग, ताड़देव मार्ग, जहांगीर बोमन बेहराम मार्ग, एन. एम जोशी मार्ग, बी. जे मार्ग, मिर्जा गालिब मार्ग, मौलान आजाद रोड, बेलासिस रोड, मौलाना शौकत अली रोड, चिंचपोकली जंक्शन से गैस कंपनी, भोईवाड़ा नाका से हिंदमाता जंक्शन, केईएम रोड, स्वतंत्रवीर सावरकर मार्ग, रानाडे रोड, संत ज्ञानेश्वर मंदिर रोड, जांभेकर महाराज मार्ग, केलुस्कर रोड दक्षिण मार्ग, तिलक फ्लाईओवर ब्रिज, 60 फीट रोड, माहिम सायन लिंक रोड , टी. एच कटारिया वे, माटुंगा लेबर कैंप रोड, एल. बी. एस. रोड, न्यू मिल रोड, संत रोहिदास मार्ग.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार से की बड़ी मांग, असमंजस में फंसी BJP, शिंदे गुट चुप