Mumbai Traffic Police: मुंबई में दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना अपराध है और पुलिस अक्सर लोगों को हेलमेट के फायदों के बारे में सलाह देती है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को दो महिला पुलिसकर्मियों पर हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को दो महिला पुलिसकर्मियों पर हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया.


पुलिस ने लगाया 500 रूपये का जुर्माना
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, "कानून का उल्लंघन करने के लिए चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन और यातायात विभाग में हेलमेट के बिना बाइक चलाने वाली महिला पुलिसकर्मियों पर उपयुक्त कार्रवाई की गई है. प्रत्येक पुलिस कर्मियों से 500-500 रुपये की राशि वसूल की गई है." आपको बता दें, बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े जाने पर पुलिस चालक और पीछे बैठने वाले दोनों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाती है. बार-बार उल्लंघन करने पर चालक का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है.






महिला पुलिस कर्मियों की तस्वीर हुई थी वायरल
दरअसल कुछ दिन पहले दादर के पास ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर दो महिला पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते देखा गया था. ऐसे में एक शख्स ने उनकी फोटो खींचकर ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए शेयर कर दिया. इस तस्वीर को राहुल बर्मन नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था. ट्वीट में शख्स ने लिखा, "क्या होगा अगर हम इस तरह से यात्रा करें?? क्या यह ट्रैफिक नियम का उल्लंघन नहीं है?" तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों की जमकर खिंचाई की और उनसे उचित कार्रवाई करने को कहा.


पुलिस ने कार्रवाई करने की कही थी बात
शख्स ने जब इस तस्वीर को शेयर किया था तो इसपर मुंबई पुलिस ने प्रतिक्रिया दी थी. तब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, "हमने इसे आवश्यक कड़ी कार्रवाई के लिए माटुंगा यातायात मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ शेयर किया है." इसके कुछ दिन बाद फिर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर उनपर जुर्माना लगाया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'मुझे नहीं लगता कि वह...' अजित पवार के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच संजय राउत का बड़ा बयान