Mantralaya open to the general public: कोरोना के मामलों में उछाल और गिरावट के बीच पूरे दो साल बाद बुधवार को आम आदमी के लिए मंत्रालय के दरवाजे खोल दिये गए. अब कोई भी व्यक्ति सीधे मंत्री के कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकता है. मंत्रालय के खुलते ही पहले दिन करीब 2600 लोगों ने एंट्री ली, यह तब हुआ जब सरकार ने  मंत्रालय के आम जन के लिए खोले जाने से संबंधित कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया था. एक अधिकारी ने कहा कि यदि ऐसा होता तो संभवत: और अधिक लोग  यहां आते. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में निश्चित ही मंत्रालय आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी.



2020 से बंद थे मंत्रालय के द्वार
बता दें कि कोरोना के चलते 16 मार्च 2020 से मंत्रालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा अधिकारियों व  कर्मचारियों की उपस्थिति घटाकर 50 फीसदी तक कर दी गई थी. कोरोना के मामले नियंत्रण में आने के बाद अधिकांश दफ्तरों को फिर से खोल दिया गया लेकिन मंत्रालय के दरवाजे आमजन के लिए अभी भी बंद रहे. हालांकि कोरोना काल में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए  गार्डन गेट पर जनता के निवेदन स्वीकारने के लिए एक खिड़की बनाई गई थी. हालांकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को असुविधा होती थी. गुढी पाडवा पर राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से आम जन को मंत्रालय में प्रवेश की अनुमति मिलने का इंतजार था.


सीधे मंत्री के कार्यालय जाकर दे सकेंगे आवेदन


9 मई को मंत्रालय ने नोटिस जारी कर 18 मई से  मंत्रालय में आम लोगों को प्रवेश देने की अनुमति दे दी. अब लोग सीधे अपनी शिकायत लेकर मंत्री के पास जा सकते हैं. कोरोना से पहले  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दिन पांच हजार से सात हजार लोग मंत्रालय में आते थे. 18 मई से यह सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. मंत्रालय में एंट्री के लिए फिर से पुराना विजिटर पास मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया गया है. यह पास प्रत्येक प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर दो बजे के बाद जारी किया जाएगा. बुजुर्गों को दोपहर 12 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति होगी. एंट्री पास बनाने के लिए कुल 10 खिड़कियां बनाई गई हैं.


यह भी पढ़ें:


Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी ने छात्रों को चौंकाया, क्वैश्चन बैंक से नहीं आए सवाल, जानिए – पूरा मामला


ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं Janhvi Kapoor, तस्वीरें देख बढ़ जाएंगी फैन्स की धड़कनें!